New Criminal Laws: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि एक जुलाई से देश भर में लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के लिए उत्तराखंड में तैयारी पूरी हो चुकी है।

Spread the love

प्रदेश सरकार नए कानूनों के संबंध में पुलिस कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण भी दे रही है।

केंद्रीय गृह सचिव के साथ हुई बैठक में मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय न्याय संहिता और भारतीय सुरक्षा अधिनियम को लागू करने के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी दी।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

50 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण

उन्होंने बताया कि केंद्र में नए आपराधिक कानूनों के पारित होने के बाद प्रदेश सरकार ने सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीडीटीआइ) और ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) से समन्वय स्थापित कर 50 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया है।

साथ ही उत्तराखंड पुलिस हस्त पुस्तिका तैयार की गई है। इसी पुस्तक के आधार पर सारे कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसमें वृहद कानूनों को सरल तरीके से पढऩे की विधि तैयार की गई है। इसकी एक-एक प्रति सभी कार्मिकों को वितरित की जा रही है। साथ ही कार्मिकों को आनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए तीन माड्यूल तैयार किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अल्प अवधि को देखते हुए प्रशिक्षण को जिला स्तर पर विकेंद्रीकृत किया गया है। सभी मास्टर ट्रेनर और अभियोजन अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना संबंधी पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिन कर्मचारियों का पुलिस विवेचना में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं होता, उनके लिए आनलाइन माड्यूल तैयार किया गया है।

20 जून तक पूर्ण कर लिए जाएंगे सभी प्रशिक्षण

सभी कार्मिकों को आनलाइन प्रशिक्षण पूरा करने के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को 20 दिन का समय दिया जाएगा। वे पोर्टल पर उपलब्ध 18 लेक्चर के माड्यूल का अध्ययन कर परीक्षा देने के उपरांत प्रशिक्षित हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी आइपीएस अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि अगले माह 20 जून तक सभी प्रशिक्षण पूर्ण कर लिए जाएंगे।

हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /प्रिंटिंग मीडिया शैल ग्लोबल टाइम्स /संपादक अवतार सिंह बिष्ट , रूद्रपुर, उत्तराखंड

आनलाइन माध्यम से हुई बैठक में सचिव गृह दिलीप जावलकर, विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल और अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान भी उपस्थित थे।

केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के साथ नए कानूनों को लागू करने से पहले सभी राज्यों के स्तर पर अब तक की तैयारी के बारे में प्रगति जानी।

एक जुलाई से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय सुरक्षा अधिनियम 2023 लागू होने हैं। सीएस कहा, कानूनों की जानकारी के संबंध में सभी प्रशिक्षण 20 जून तक पूरे हो जाएंगे। सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर अपडेट का प्रशिक्षण भी 31 मई तक पूरा हो जाएगा।

कानूनों को सरल तरीके से पढ़ने की विधि तैयार की गई
नए आपराधिक कानूनों के पास होने के बाद प्रशिक्षण संस्थानों से समन्वय बनाते हुए राज्य के 50 अधिकारियों को गाजियाबाद, जयपुर से मास्टर ट्रेनर का कोर्स कराया गया। बताया, 18 अन्य अधिकारियों को भी मास्टर ट्रेनर के रूप में ट्रेनिंग दी गई। साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने हस्त पुस्तिका तैयार की है। इसके आधार पर सारे कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसमें वृहद कानूनों को सरल तरीके से पढ़ने की विधि तैयार की गई है। हस्त पुस्तिका की 25 हजार प्रतियां पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बांटी गई है। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए तीन मॉड्यूल तैयार किए जा रहे हैं।

बताया, कम समय को देखते हुए प्रशिक्षण को जिला स्तर तक विकेंद्रित किया गया है। सभी मास्टर ट्रेनर और अभियोजन अफसरों की संयुक्त टीम ऑफलाइन मोड में सिविल पुलिस के विवेचना अधिकारियों को ट्रेनिंग दे रही हैं। ऐसे कर्मचारी जिनका पुलिस विवेचना में प्रत्यक्ष हस्तक्षेप नहीं होता है, उन्हें ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन माड्यूल तैयार किया जा रहा है।

आईपीएस अधिकारियों व पुलिस कप्तानों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण
बताया, यह मॉड्यूल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित है। इस माह के अंत तक केंद्र सरकार के बनाए गए आई गॉट कर्मयोगी पोर्टल पर चलाया जाएगा। इसके बाद सभी कर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को चारधाम यात्रा के दृष्टिगत करीब 20 दिन का समय दिया जाएगा।

कहा, वे पोर्टल पर उपलब्ध 18 लेक्चर माड्यूल का अध्ययन कर टेस्ट देने के बाद प्रशिक्षित हो जाएंगे। नागरिक पुलिस व पीएसी के 1000 रिक्रूट आरक्षियों को तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके लिए लगभग 500 मुख्य आरक्षियों को प्रमोशन के लिए भी नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण दिया गया है। सभी आईपीएस अधिकारियों व पुलिस कप्तानों को भी दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

बताया, ऑफलाइन ट्रेनिंग चार चरण में पूरी होनी थी, जिसमें अभी तक तीन चरण पूरे हो चुके हैं। बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में यह ट्रेनिंग समाप्त भी हो चुकी है। पिचहत्तर प्रतिशत ऑफलाइन मोड का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। अगले एक हफ्ते में ऑफलाइन प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। आई गॉट कर्मयोगी पोर्टल पर सभी पुलिस कर्मियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।

25 हजार पुलिस बल का प्रशिक्षण होगा

भारतीय न्याय संहिता में छोटे और बड़े 190, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में 360 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम में 45 बदलाव किए गए हैं। नए कानूनों को सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों तक पहुंचने के लिए प्रशिक्षण का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। लगभग 25,000 पुलिस बल का ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में प्रशिक्षण प्रस्तावित है।

Chardham Yatra : सुगम यात्रा के सरकारी दावे फेल, बिना दर्शन घर लौटने लगे तीर्थयात्री; अब तक 4000 ने की वापसी

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर यात्रियों से दो लाख की ठगी करने वाली ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।इस मामले में श्रीनिवासा नगर बैंक कालोनी विजयवाडा आंध्र प्रदेश निवासी मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी।

₹171.41

Posted on  by Avtar Singh Bisht

Spread the love

तहरीर में उन्होंने बताया कि वह 11 लोग चारधाम यात्रा पर आए थे। उन्होंने लीजेंड इंडिया होलीडेज ट्रेवल एजेंसी जनकपुरी दिल्ली के माध्यम से ऑनलाइन पैकेज बुक किया था।

एजेंसी के निदेशक ऋषि राम और कर्मचारी कुमकुम वर्मा से फोन के माध्यम से उनकी बात हुई जिसमें उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह उनकी चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करा देंगे। जिसके एवज में उन्होंने दो लाख तैंतीस हजार रुपये उसने लिए।

जिसके बाद ट्रैवल एजेंसी की कर्मचारी कुमकुम वर्मा ने बताया कि उनका चारधाम का 25 मई से 30 मई तक का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है। उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की पीडीएफ कापी भी उन्हें भेजी। जब उन्होंने ऋषिकेश आकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर यह रजिस्ट्रेशन दिखाया तो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने बताया कि उक्त रजिस्ट्रेशन फर्जी है। उनका रजिस्ट्रेशन एक जून से 10 जून के बीच का है।

ट्रैवेल एजेंसी पर लाखों की ठगी का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैवल एजेंसी ने उनसे धोखाधड़ी करके लाखों रुपए ठग लिए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रैवल एजेंसी लीजेंड इंडिया होलीडेज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Spread the love