
ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए हम नीचें इन सभी जरूरी चीजों की डिटेल्स देने जा रहे हैं, जिससे फॉर्म भरने में दिक्कत न हो।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
NEET Registration 2025 Documents Required: नीट यूजी परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
1- कक्षा 10, 12 की मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
2- उम्मीदवार के हस्ताक्षर (स्कैन किए गए)
3- उम्मीदवार की उंगली और अंगूठे का निशान (स्कैन किया हुआ)
4-लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
5-सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी
6-श्रेणी प्रमाण पत्र, अगर कोई हो तो
7-Domicile प्रमाणपत्र
8–उम्मीदवार का आधार कार्ड
NEET UG 2025 Registration: नीट यूजी फॉर्म भरने के लिए देनी होगी ये फीस
मेडिकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1,700 रुपये फीस देनी होगी। सामान्य- ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल के लिए 1,600 रुपये है। इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों 1,000 रुपये फीस देनी होगी।
NEET UG Result 2025: जून में जारी हो सकता है रिजल्ट
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 04 मई, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड में दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा। परिणाम 14 जून को जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट की यह डेट टेंटटिव है और इसका मतलब यह है कि तिथि में बदलाव हो सकता है।
NEET UG Result 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
नीट यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। यहां, नाम, लिंग, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें। एक वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्रदान करें (ओटीपी सत्यापन के लिए)। NEET 2025 की पंजीकरण प्रक्रिया के लिए एक पासवर्ड चुनें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करने से पहले एक बार फॉर्म को दोबारा चेक कर लें। इसके बाद फॉर्म जमा कर दें। साथ ही भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

