भीमताल हैड़ाखान भूडिया निवासी मोहित कुमार का शव आज तीन दिन बाद रानी बाग में गौला नदी में मिल गया है पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने मृतक परिवार जनों को इस बात की सूचना उनके धर जा कर दियी इसके बाद पनेरू ग्रामीण जनता के साथ पोस्टमार्टम हाउस हल्द्वानी पहुंच कर परिवार जनों के साथ मृतक पहचान कियी परिवार जनों के मोहित आन्तरिक निशाना के कारण पहचान हो सकी इसके बाद पनेरू ने ग्रामीणों के साथ पोस्टमार्टम हाउस में उपस्थित लहसीलदार से तत्काल दैवीय आपदा प्रबंधन मृतक परिवार जनों को चार लाख रुपए तथा प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपए दिए जाने की मांग करी जिस पर तहसीलदार द्वारा मौखिक रूप सहमति जताई पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने इस दौरान कहा कि शासन प्रशासन को अभी और आधुनिक शैली के उपकरण उपलब्ध करायें जायें क्योंकि ग्रामीण जनता को भी इस दौरान काफी मेहनत करनी पड़ी है पुरे नदी में अभियान के दौरान ग्रामीणों जान जोखिम डालकर साथ निभाया एन डी आर एफ के पास उच्च तकनीक के उपकरण उपलब्ध नहीं हैं भाजपा सरकार को चाहिए कि विशव गुरू तथा आत्म निर्भर की बात करना अच्छा लेकिन शव को ढूंढने में चार दिन लग रहे हैं यह सरकार की नाकामी है भविष्य में इस तरह देरी होने पर जन आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है