**रुद्रपुर:CM के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन को अमलीजामा पहना रही पुलिस,53 दिन में 66 नशा तस्कर गिरफ्तार…पौने तीन करोड़ की स्मैक और चरस समेत भारी मात्रा में मा
दक पदार्थ बरामद*
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए गए ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को अमली जामा पहनाते हुए जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बेहद सख्ती के साथ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है…CM धामी के निर्देश पर देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग फ्री प्रदेश बनाने के लिए पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम अब रंग लाने लगी है… इसी क्रम में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों और मादक पदार्थों के विरुद्ध बीते 1 सितंबर से लेकर 23 अक्टूबर तक व्यापक स्तर पर चलाए गए अभियान से जहां एक तरफ पुलिस द्वारा पौने तीन करोड़ की नशीली सामग्री बरामद की गई,वहीं दूसरी तरफ मादक पदार्थों के विरुद्ध 36 अभियोग पंजीकृत कर 66 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया…उधर इसी कड़ी में आज पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रुद्रपुर के हल्द्वानी रोड से ₹800000 की चरस के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार अभिक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है…
(मणिकांत मिश्रा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,ऊधमसिंह नगर)हम आप को बता दें कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जिला पुलिस की एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स ने जिले में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा रखा है,नशा तस्करों पर अंकुश लगाते हुए पुलिस के साथ ही एसओजी और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा भी इन दोनों व्यापक स्तर पर नशा प्रभावित इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है…इसके अलावा जनपद के चोर रास्तों और संवेदनशील मार्गो पर नाके लगा कर भी पुलिस नशा तस्करों को मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार करने में लगी हुई है…
इसके अलावा जिले में अवैध शराब से जुड़े शराब तस्करों पर भी पुलिस ने बेहद सख्ती के साथ शिकंजा कसा है और हजारों लीटर लहन नष्ट करने के साथ ही दर्जनों शराब की भट्टियों को भी जिले के कई क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा ध्वस्त किया गया है…उधर जिले के स्कूलों और कॉलेज में ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करने का कार्य भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है और नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी जा रही है दी गई…दरअसल ऐसे कार्यक्रमों में मुख्य रूप से स्टूडेंट और युवाओं को इस वजह से भी शामिल किया जा रहा है ताकि इस उम्र में युवा नशे की प्रवृत्ति की ओर न जाएं… बहरहाल मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशा और शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान से जिले में मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले तस्करों में हड़काम मचा हुआ है।