मेट्रोपोलिस मॉल रुद्रपुर उधम सिंह नगर में स्पा सेंटर के नाम पर अवैध देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा है। स्पा सेंटर के संचालकों द्वारा फर्जी आईडी लगाकर (दूसरे व्यक्तियों के नाम पर) स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। रुद्रपुर ही नहीं पूरे उधम सिंह नगर में बंद होने चाहिए अनैतिक देह व्यापार के अड्डे। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट ने 21 अक्टूबर 2024 को माननीय जिला अधिकारी उदय राज सिंह द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को ज्ञापन प्रेषित किया था। जिसमें स्पष्ट रूप से 9 नवंबर 2024(राज्य स्थापना दिवस) तक मेट्रोपोलिस मॉल एवं उधम सिंह नगर के समस्त स्पा सेंटर जो की अनैतिक देह व्यापार का अड्डा बन चुके हैं, बंद होने चाहिए/ 9 नवंबर 2024 को अन्यथा की स्थिति में अवतार सिंह बिष्ट ने आमरण अनशन की चेतावनी दी है।. उधम सिंह नगर पुलिस के द्वारा औपचारिकताएं पूर्ण कर कुछ लोगों पर कार्रवाई तो की जाती है।लेकिन जो असली खिलाड़ी हैं वहां तक पुलिस नहीं पहुंच रही। भोली भाली लड़कियों को पर्लोभन देकर स्पा सेंटर की आड़ में वेश्यावृत्ति कराई जाती है। उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना के विपरीत स्पा सेंटर संचालकों के द्वारा अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं सूत्रों से यह भी मालूम है स्पा सेंटर में नशे का भी कारोबार किया जाता है। पूर्व में भी उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद की चेतावनी के बाद उधम सिंह नगर में स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थीं। जहां तक मेट्रोपोलिस मॉल की बात है रुद्रपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड में मेट्रोपोलिस मॉल चर्चाओं का विषय बना हुआ है। उत्तराखंड राज्य की छवि इन स्पा सेंटरो के द्वारा बदनाम हो रही है।

Spread the love

(21 अक्टूबर 2024)

ज्ञापन,माननीय जिला अधिकारी उदय राज सिंहl

द्वारा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा

रुद्रपुर।एसएसपी, ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद उधमसिंहनगर द्वारा SPA (स्पा/मसाज) सेंटरो पर की गई ताबड़तोड़ छापेमारी

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा SPA (स्पा/मसाज) सेंटरो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। छापेमारी में रुद्रपुर में दो स्पा सेंटर विना रजिस्ट्रेशन के मिलने पर बंद करा दिए गए हैं। तो मैट्रो पालिस माल के दो स्पा सेंटरों पर अनियमिताएं मिलने पर चालानी कार्रवाई की गई है।

अनियमितता पाए जाने पर स्पा सेंटरो के 20,000/ रु बीस हजार रुपए) के किए गए चालान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा पूर्व में स्पा सेंटर पर कार्यवाही किए जाने के दिए गए निर्देशों के क्रम में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिंहनगर द्वारा कोतवाली रुद्रपुर व थाना पंतनगर क्षेत्र में होटलो व मेट्रोपोलिस मॉल में स्पा सेंटरो में चेकिंग अभियान चलाकर सत्यापन व अन्य कागजात चेक किए गए। दो स्पा सैन्टरो में अनियमिताएं पाए जाने पर 10,000 ₹10000 रूपए के माननीय न्यायालय के चालान पुलिस एक्ट में किये गये। सिविल लाइन में सनसिटी प्लाजा में कोहिनूर नाम से स्पा सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन व अन्य कागजात के चलाया जा रहा था। जिसे बंद करवाया गया।

रजिस्ट्रेशन व अन्य कागज बनाने पर ही स्पा सेंटर को खोलने के लिए कहा गया।

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट


Spread the love