विलियमसन ने अपने 33वें शतक के दौरान एक साथ दो बड़े दिग्गज के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
खबर)
प्रिंट मीडिया,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर
विलियमसन ने 186वें टेस्ट पारी में अपने करियर का 33वां शतक पूरा किया है. ऐसा कर विलियमसन ने सबसे तेज 33 शतक लगाने के मामले में कुमार संगाकारा, यूनुस खान और स्टीव स्मिथ को पछाड़ दिया है. श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज रहे कुमार संगाकारा ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक 199वें पारी में पूरा करने में सफल रहे थे.
स्टीव स्मिथ ने गाबा टेस्ट मैच में शतक ठोका, स्मिथ का टेस्ट में 33वां शतक था. स्टीव ने भी अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक 199वें पारी में पूरा करने में सफल रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के यूनुस खान ने 194वें पारी में 33 शतक पूरा करने में सफल रहे थे. यानी विलियमसन ने एक साथ इन तीन दिग्गजों को पछाड़कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज 33 शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 33वां शतक 178 पारी में लगाने में सफल रहे थे. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक 181वें पारी में पूरा किया था.
विलियमसन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में यह 11वां शतक ठोका है. वहीं, अपने घर पर यानी न्यूजीलैंड में विलियमसन के नाम अब 20 टेस्ट शतक दर्ज हो गए हैं.
हैमिल्टन क्रिकेट ग्राउंड में विलियमसन का यह सातवां शतक है. इस मैदान पर विलियमसन ने 12 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 7 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. किसी एक वेन्यू में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले लिस्ट में विलियमसन शामिल हो गए हैं. बता दें कि किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज महेला जयवर्धने हैं. महेला जयवर्धने ने कोलंबो में 27 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 11 शतक लगाने में सफल रहे हैं. (Most Test hundreds at a single venue)
ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने (Five consecutive centuries at a single venue)
इसके अलावा विलियमसन एक मैदान पर लगातार 5 टेस्ट शतक लगाने वाले विश्व क्रिकेट के इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. हैमिल्टन क्रिकेट ग्राउंड में विलियमसन का टेस्ट में यह लगातार पांचवां शतक है. विलियमसन ने साल 2019 में इस सफ़र की शुरुआत की थी. जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ नाबाद 200 रन बनाए थे. उसी साल इंग्लैंड के खिलाफ़ भी यह सफ़र जारी रहा, जब उन्होंने 104* रन की शानदार पारी खेली और उसके बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ एक और दोहरा शतक जमाने का कमाल किया था.
एक मैदान पर लगातार 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने विलियमसन
200 नाबाद vs बांग्लादेश (हैमिल्टन, 2019)
104 नाबाद vs इंग्लैंड (हैमिल्टन, 2019)
251 रन vs वेस्टइंडीज (हैमिल्टन, 2020)
133 नाबाद vs साउथ अफ्रीका ( हैमिल्टन, 2024)
156 vs इंग्लैंड (हैमिल्टन, 2024)
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 453 रन बनाए हैं. केन विलियमसन 156 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को जीत के लिए 658 रनों का लक्ष्य मिला है.