

कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने उत्तरांचल संगम को रामलीला मानस मंचन के लिए दिया सहयोग का भरोसा


हरित क्रांति की जन्मस्थली गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान से मिलने पहुंचे उत्तरांचल संगम के प्रतिनिधिमंडल को कुलपति ने रामलीला मानस मंचन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कुलपति ने पिछले 5 दशकों से उत्तरांचल संगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने उत्तरांचल संगम को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में और आगे आने के लिए कहा ताकि इसके माध्यम से युवाओं एवं महिलाओं को स्वालंबी बनाकर उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके । इस अवसर पर उत्तरांचल संगम के अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह माहोड़ी ने कहा कि कुलपति डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय लगातार आगे बढ़ रहा है और उनके नवोन्मेष से यह पुनः विश्व के शिखर पर होगा इसके लिए हम सभी को उनके साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन और जनता के सहयोग से दिव्य एवं भव्य रामलीला मानस मंचन के आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। इस अवसर पर आनंद सिंह बिष्ट (उपसचिव), बहादुर सिंह नेगी, अनिल जोशी, दान सिंह नयाल (पूर्व अध्यक्ष) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
