टाटा मोटर्स समूह के अधिकारियों ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी-सी एस आर एक्टिविटी के तहत आज ग्राम फौजी मटकोटा में ग्राम वासियों ने साथ मिलकर वृक्षारोपण किया इसके अंतर्गत जामुन,नींबू अमरूद जैसे फलदार वृक्ष, सहजन जैसे औषधि और अशोका के पौधे लगाए

Spread the love

टाटा मोटर्स समूह टाटा मोटर्स की तरफ से प्रदीप सांगवान जी, श्री प्रीतम मोतीलाल, श्री अनिल वत्स जी, देवजीत मोदी जी,श्रीमती नीतिका जोशी, निशा पंत तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल डेवलपमेंट से उनकी प्रोजेक्ट डायरेक्टर बिंदुवासिनी भी उपस्थित रही।गांव वालों की तरफ से टाटा मोटर्स समूह के अधिकारियों ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी-सी एस आर एक्टिविटी के तहत आज ग्राम फौजी मटकोटा में सरकारी स्कूल,पार्क व अन्य मार्गों पर ग्राम वासियों ने साथ मिलकर वृक्षारोपण किया इसके अंतर्गत जामुन,नींबू अमरूद जैसे फलदार वृक्ष, सहजन जैसे औषधि और अशोका के पौधे लगाए।हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर ,उत्तराखंडइस अवसर पर टाटा मोटर्स की तरफ से प्रदीप सांगवान जी, श्री प्रीतम मोतीलाल, श्री अनिल वत्स जी, शुभाशीष जी,श्रीमती नीतिका जोशी, निशा पंत तथा गांव वालों की तरफ से श्री गुलाब सिरोही जी, श्री प्रवीण तोमर जी, चौधरी विनीत सिंह जी , संजय कुशवाहा जी, श्री श्याम सिंह चौहान जी, श्री देवेंद्र सिंह मलिक ,हरेंद्र बामल जी, केशव शर्मा जी, चंदेश्वर जी, गिवीन चौधरी,चौधरी सुमित सिंह जी आदि उपस्थित रहे और ग्राम वासियों ने आश्वासन दिया कि वे इन पेड़ पौधों का अच्छे से ध्यान रखेंगे और आगे भविष्य में भी वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा अपने ग्राम के सभी सार्वजनिक स्थलों और निजी स्थलों को हरा भरा रखने का संकल्प लिया।


Spread the love