
शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद) अपनी धरा को प्रदूषण रहित व हरा- भरा रखने के उद्देश्य के साथ शैल सांस्कृतिक समिति के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मंजुनाथ टीसी के साथ वृक्षारोपण किया ।जिसके तहत बरगद, नीम ,बेल आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स, रिपोर्टर दिनेश बम, रुद्रपुर ,उत्तराखंड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा की शैल परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष उनके आवास परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाता है। इसी परिप्रेक्ष में इस वर्ष भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं होना चाहिए बल्कि प्रतिवर्ष जितने पौधे हम लगाते हैं उनको पुष्पित पल्लवित होने तक उनकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर शैल परिषद के संरक्षक भारत लाल शाह ,अध्यक्ष गोपाल पटवाल , महामंत्री एडवोकेट दिवाकर पांडे,कोषाध्यक्ष डी 0के0 दनाई,राजेंद्र बोरा ,मोहन उपाध्याय, दिनेश बम, हरीश दनाई, डी0के0 बुढ़लाकोटी, ईश्वर भट्ट,डा0एल 0एम0उप्रेती
(भवन) शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद)
