बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन रविवार (5 जनवरी) को भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का टारगेट मिला। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 2000 के बाद केवल 3 बार 150 से ज्यादा का टारगेट चेज हुआ है, लेकिन भारत के लिए दिक्कत की बात यह है कि जसप्रीत बुमराह मैदान पर नहीं उतरे।

Spread the love

वह बल्लेबाजी के लिए उतरे थे।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ा लक्ष्य का हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिसने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 288 रन बनाए थे। यह 2000 के बाद से इस मैदान पर किया गया एकमात्र 200 से अधिक रन का चेज है। ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 174 का टारगेट चेज किया था। 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 172 का टारगेट चेज किया।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

सिडनी में शीर्ष पांच रन चेज

ऑस्ट्रेलिया 288/2 बनाम साउथ अफ्रीका (2006)
ऑस्ट्रेलिया 276/4 बनाम इंग्लैंड (1898)
ऑस्ट्रेलिया 275/8 बनाम इंग्लैंड (1907)
ऑस्ट्रेलिया 260/6 बनाम न्यूजीलैंड (1985)
ऑस्ट्रेलिया 219/4 बनाम इंग्लैंड (1980)

2000 के बाद से सिडनी में शीर्ष पांच रन चेज

ऑस्ट्रेलिया 288/2 बनाम साउथ अफ्रीका (2006)
ऑस्ट्रेलिया 174/4 बनाम वेस्टइंडीज (2004)
ऑस्ट्रेलिया 172/1 बनाम जिम्बाब्वे (2003)
ऑस्ट्रेलिया 141/5 बनाम श्रीलंका (2013)
ऑस्ट्रेलिया 130/2 बनाम पाकिस्तान (2024)

जसप्रीत बुमराह का न होना भारत के लिए घातक

जसप्रीत बुमराह के न होने से भारतीय टीम पहले ही ओवर में बैकफुट पर चली गई। मोहम्मद सिराज के पहले ही ओवर में 13 रन बने। सैम कोनस्टास जब 17 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए तबतक ऑस्ट्रेलिया ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 39 रन बना लिए थे। कोनस्टास को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। जसप्रीत बुमराह के न होने पर उस्मान ख्वाजा ने भी आक्रामक तेवर दिखाए।

केवल 15 रन जोड़कर आउट हुई भारतीय टीम

भारतीय टीम तीसरे दिन केवल 15 रन जोड़कर आउट हो गई। स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने सुनिश्चित किया कि भारतीय टीम 200 रन के करीब न पहुंच पाए। रविंद्र जडेजा 13 और वाशिंगटम सुंदर 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने 6 और पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा था कि बुमराह के न होने पर भारत को कितने रन बनाने होंगे। ।


Spread the love