
आज उत्तराखंड के 23वें राज्य स्थापना दिवस पर तहसील किच्छा जिला उधम सिंह नगर में राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान किया गया एव ऐसा सम्मान पहली बार हुआ है…..आज किच्छा के एसडीएम श्री कौस्तुभ मिश्र जी के द्वार बहुत ही बेहतर कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी राज्य आंदोलनकारी जिन्होनें इस राज्य के लिये अपनी जान न्योछावर करी और अपना तन मन धन सब कुछ न्योछावर कर इस राज्य को बनाया, उनको मैं बार-बार नमन करता हूं….. कार्यक्रम में ऊपरस्थित लोगो उपस्थित लोग में इच्छा तहसील के सीओ साहब श्री ओम प्रकाश जी, कोतवाल साहब श्री फर्त्याल जी, मंडी समिति के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री कमलेंद्र सेमवाल जी, श्री नारायण सिंह बिष्ट जी, श्री गणेश उपाध्याय जी, जेल गए हुए आंदोलनकारियों में श्री विनोद जोशी जी, श्री संजय परिहार जी, श्री मनोज गुप्ता जी, श्री उमेश जी और बहुत से राज्य आंदोलनकारी आन्दोलनकारी थे, प्रमुख रूप से मुख्य राज्य आंदोलनकारी श्री अनिल जोशी, श्री संजय कश्यप, श्री रवीन्द्र कुमार, श्री हरीश जोशी, श्री सचिन सकसेना जी, प्रकाश पुजारी जी, श्री हरिश्चंद्र पंत जी, श्री हरीश पाठक जी, श्री विक्की पाठक जी, श्री ललित कांडपाल, जी श्री दीपक परिहार जी, श्री भीम सिंह जी, श्री ललित खड़ाया जी, मातृशक्ति में श्री सुधा जोशी जी, श्रीमती संतोष सक्सेना जी, श्रीमती ज्योत्सना जी और काफी सारे आंदोलनकारी थे इसके अलावा हमारे बीच में हमारे कुछ प्रमुख राज्य आंदोलनकारियों ने जो इस समय हमारे बीच में नहीं है उसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्याय और देवरिया गांव के 25 साल प्रधान रहे स्वर्गीय श्री जगत सिंह परिहार जी, स्वर्गीय श्री गोविंद थकुली जी, स्वर्गीय श्रीमती जया पंथ जी, स्वर्गीय श्रीमती ललिता जी उनको 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई……








