
अब पुलिस ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ दंगा करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। द्वारिकापुरी फेस-1, गैस गोदाम रोड़, कुसुमखेड़ा निवासी जगमोहन बुधानी ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 15 मार्च को वह अपने पड़ोसी के किरायेदार के यहां होली उत्सव मना रहे थे। आरोप है कि इसी बीच पड़ोसी विनोद उप्रेती उर्फ बंटी अपने 8-10 साथियों के संग तीन बाइकों पर सवार होकर आया और उन पर बाइक चढ़ाने का प्रयास किया। बमुश्किल उन्होंने जान बचाई। जगमोहन के अनुसार विनोद व उसके साथी गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। जगमोहन को उनका परिवार बेस अस्पताल लाया। जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेजा। गुरुवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विनोद समेत अज्ञात पर दंगे व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/ संवाददाता भूपेंद्र सिंह अधिकारी, ०, आवास विकास, पोस्ट भोटिया पडाव, हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड –
