अब सिडकुल इस जमीन पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने जा रहा है।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
रुद्रपुर के ग्राम बिगवाड़ा में 19.48 एकड़ जमीन लावारिस पड़ी थी। यह जमीन राज्य गठन के बाद भी यूपी उद्योग विभाग के नाम दर्ज थी। इस जमीन को उत्तराखंड उद्योग विभाग के नाम दर्ज करने की किसी ने जहमत नहीं उठाई थी। डीएम के संज्ञान में खाली जमीन का मामला आया तो उन्होंने पहल कर जमीन को उत्तराखंड उद्योग विभाग के नाम पर खतौनी में दर्ज करा दिया था। इस जमीन पर कई माफिया नजर गड़ाए थे। सिडकुल ने शासन से जमीन की मांग की थी। इस पर शासन ने कुछ शर्तों पर जमीन को सशुल्क सिडकुल को देने का निर्णय लिया था। इसके एवज में सिडकुल ने शासन को 11 करेाड़ 82 लाख 60 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया था। अब यह जमीन सिडकुल के नाम खतौनी में दर्ज हो गई है। बताया जा रहा है कि इस जमीन पर सुविधाएं विकसित कर यहां प्लाट लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए मुख्यालय स्तर पर तैयारी की जा रही है।
डीएम उदयराज सिंह ने बताया कि सिडकुल की ओर से जमीन का मूल्य जमा हो चुका है और जमीन सिडकुल के नाम दर्ज की जा चुकी है। अब सिडकुल इस जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की दिशा में काम करेगा।