अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आज कल्याणी व्यू स्थित सेपक टकरा अकादमी में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस धूमधाम से मनाया गया तथा सेपक टकरा मैच का आयोजन किया गया तथा खिलाड़ियों ने केक काटकर मैच का शुभारंभ किया जिला उधम सिंह नगर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में आने वाले समय में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित है जिस तरह ओलंपिक में सभी देशों की टीमें भाग लेती है इस तरह जब उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होंगे उसमें पूरे भारतवर्ष की विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न खेलों की टीमों का भी एक मिनी ओलंपिक होगा उक्त अवसर पर भूपेश दुमका प्रोफेसर डीडी जोशी अंकुश रौतेला योगेश पांडे चेतन भट्ट प्रगति दुमका कशिश शर्मा श्वेता भाकुनी पवन सिंह बिष्ट दीपक अधिकारी राहुल जोशी शुभम नेगी संजय शाह राजेश कुमार शुभ श्रीवास्तव सचिन पांडे सहित अनेको खिलाड़ियों अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया ओलंपिक दिवस के अवसर पर आयोजित मैच में कल्याणी व्यू स्थित सेपक टकरा अकादमी ने रुद्रपुर की टीम को 3-0 से पराजित किया l हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स, प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स। अवतार सिंह बिष्ट, रूद्रपुर, उत्तराखंड

Spread the love


Spread the love