महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि आज पौधारोपण आंदोलन के तहत जनपद चंपावत के पर्यटक आवास गृह लोहाघाट निगम परिसर में पौधारोपण आंदोलन 121 वे दिन विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट
उन्होंने कहा कि 3 जुलाई से लेकर अब तक नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 जारी करने के लिए विभिन्न चरणों में किए गए पौधारोपण आंदोलन के तहत अब तक संपूर्ण उत्तराखंड में 30000 (तीस हजार) से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है। जो की राज्य में किसी भी संगठन द्वारा अपनी तरह के अनूठे पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण करने का एक रिकॉर्ड है ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियमितीकरण संबंधित प्रस्ताव पूर्व में ही कैबिनेट में पारित किया जा चुका है ।लेकिन इतना लंबा समय व्यतीत होने के बावजूद भी नियमितीकरण नियमावली जारी नहीं की जा रही है ।नियमावली जारी न होने से कई कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए हैं जिन्हें इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारी राज्य मे अपनी मांगों को मनाने के लिए पौधारोपण आंदोलन के साथ निगम की सभी इकाइयों में कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। गुरु रानी ने कहा कि राज्य बनने के बाद गांधीवादी तरीके से राज्यहित में किया जा रहा इतना लंबा पौधा रोपण का आंदोलन एक नजीर बनता जा रहा है। सरकार को अविलंब इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा महासंघ द्वारा पूर्व में भी अपनी मांगों को मनाने के लिए इस प्रकार के आंदोलन किए जाते रहे हैं।उन्होंने कहा की सरकार को चाहिए कि वह वार्ता के माध्यम से नियमितीकरण नियमावली 2024 शीघ्र जारी करें । जिससे कर्मचारियों व जनता में एक अच्छा संदेश जाएगा।
आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष चंपावत हरीश पुनेठा विकास थापा, विनीत कुमार साजन कुमार, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।