सरकारी डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाओं को बाधित करने का भी मन बना लिया है।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ ने चार अक्तूबर से हड़ताल का ऐलान किया है। इस संबंध में शुक्रवार को संघ की वर्चुअल बैठक में सभी जनपदों की कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक में यह फैसला लिया गया। संघ ने निर्णय लिया है कि हड़ताल के दौरान ओपीडी, आईपीडी और सर्जरी नहीं होगी, जबकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी और पोस्टमार्टम भी किया जाएगा।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. मनोज वर्मा और महासचिव डॉ. रमेश कुंवर ने बताया किया लंबा समय बीत जाने के बाद भी शासन स्तर पर चिकित्सकों की मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है।
सचिवालय से तो इतनी आपत्तियां लग गई हैं, जितनी आज तक पिछले कई सालों में नहीं लगीं थीं। अध्यक्ष डॉ. वर्मा ने कहा कि डीपीसी और एसडीएसीपी का लाभा कोई अनुकंपा नहीं है,यह हमारा अधिकार है।

