पीसीसी ने यात्रा का कार्यक्रम जारी किया, सीतापुर से होगी द्वितीय चरण की शुरूआत देहरादून, मुख्य संवाददाता। कांग्रेस की द्वितीय चरण की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में 12 सितंबर से फिर शुरू होने जा रही है।

Spread the love

   प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यात्रा में पार्टी के सभी बड़े नेताओं को भाग लेने के लिए पीसीसी अध्यक्ष माहरा की ओर से आमंत्रण भेजा गया है।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

यह जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि 11 सितंबर को अध्यक्ष माहरा के नेतृत्व में यात्रा में शामिल होने वाले कार्यकर्ता देहरादून से रुद्रप्रयाग स्थित सीतापुर पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन 12 सितंबर को सीतापुर में कांग्रेस सेवादल की ओर से ध्वजारोहण के बाद यात्रा प्रारंभ होगी। जो शाम को केदारनाथ पहुंचेगी। अगले दिन 13 सितंबर को केदारनाथ धाम में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के बाद ध्वजारोहण और तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

यात्रा में शामिल होने के लिए अध्यक्ष माहरा की ओर से प्रभारी कुमारी शैलजा, दोनों सह प्रभारी परगट सिंह, सुरेंद्र कुमार, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, प्रीतम सिंह सहित सभी विधायकों और अन्य नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस ने दिल्ली के केदारनाथ मंदिर निर्माण, केदारनाथ मंदिर से सोना चोरी जैसे कई मामलों को लेकर 24 जुलाई से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ की थी। पैदल यात्रा का समापन गढ़वाल भ्रमण करते हुए केदारनाथ मंदिर में होना था। लेकिन 31 जुलाई को केदारघाटी में आई आपदा के कारण यात्रा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया था।


Spread the love