इस दौरान ट्रेनों में भी तोड़फोड़ की गई। स्थिति को काबू करने को अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना में पुलिस के वाहन समेत कुछ प्राइवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। कुछ लोग चोट लगने से घायल भी हुए।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का एक युवक सेलाकुई के इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है। गुरुवार शाम बदायूं से एक किशोरी दून रेलवे स्टेशन पहुंची थी। उक्त युवक उससे मिलने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसकी भनक लगते ही लोग एकत्रित हुए एक समुदाय के लोगों ने युवक की पिटाई कर दी।
इस घटना की सूचना दूसरे समुदाय के लोगों के मिली तो वो भी एकत्र होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। यहां दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। विवाद की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पथराव में कुछ निजी वाहनों के साथ ही पुलिस की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह हिंसा बदायूं के एक युवक और युवती के बीच अंतरधार्मिक संबंधों के कारण हुई। अधिकारियों के अनुसार, दोनों समुदायों के लोग यह जानने के बाद रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए कि प्रेमी जोड़े वहां मौजूद हैं। टकराव जल्द ही बढ़ गया, जिसमें वस्तुएं फेंकी गईं और खड़ी ट्रेनों को नुकसान पहुंचाया गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। उपद्रव को देखते हुए रेलवे स्टेशन और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीमों ने शांति बहाल करने के लिए रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में गश्त किया।
देहरादून के एसएसपी सिंह ने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बदायूं की एक नाबालिग लड़की किसी व्यक्ति से मिलने देहरादून आई थी। बदायूं में पहले से ही एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने लड़की की लोकेशन के आधार पर जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) को भी सूचित किया और उसका विवरण दिया। इस बीच, मामला किसी तरह बढ़ गया और हिंदू और मुस्लिम दोनों संगठन एक-दूसरे से भिड़ गए। हंगामा हुआ और कुछ पत्थरबाजी भी हुई। स्थिति नियंत्रण में है और हमने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है।
एसएसपी ने उग्र भीड़ से बातचीत की और उनसे घर लौटने का आग्रह किया। इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि वे इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे और गहन जांच शुरू करेंगे। पुलिस हिंसा के लिए जिम्मेदार अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
प्रेमी युगल के मिलते ही बिगड़ा माहौल
रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात को प्रेमी युगल के मिलते ही माहौल बिगड़ गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पूरे शहर की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन के आसपास पुलिस बल के साथ गश्त किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही कानून हाथ में न लेने के लिए कहा। उधर मामले में घायल एक युवक का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि मामले में जिन लोगों ने कानून को हाथ में लिया उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। युवक-युवती को जीआरपी थाने में अलग-अलग स्थान पर रखा गया है।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर
पत्थरबाजी की वीडियोग्राफी
रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी की घटना की पुलिस ने वीडियोग्राफी की। मौके से पुलिस ने पत्थर कब्जे में लिए। इन्हें फॉरेंसिक जांच को भेजा जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर रही है। इस घटना को लेकर जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।