नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल समेत जनपद के थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आमजनमानस, स्कूली बच्चों को नशे के प्रति जागरूक किये जाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली, जागरूकता पाम्पलेट आदि माध्यम से किया जा रहा जागरूक।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही* करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देशों के क्रम मे नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान निम्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नशे से दूर रहने एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया।
इसके अतिरिक्त महिला संबंधित अपराधों, अधिकारों एवम महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई तथा उत्तराखंड पुलिस एप से सम्बंधित जानकारी दी गई।
रैली जागरूकता का कार्यक्रम कर जनता को जागरूक किया गया ।
नशा मुक्ति जनजागरूकता से सम्बन्धित नुक्कड नाटक* आयोजित की गयी
तथा जनता को जागरूकता पम्पलेट वितरित किये गये तथा सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा किये गये।
नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार आम जनमानस तथा छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने तथा नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए युवाओं को नशा छोडनें हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही सभी को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।