नैनीताल। छात्र संघ चुनाव को लेकर सम्भावित प्रत्याशी कूदे आमरण अनशन पर। रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी।

Spread the love

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल डीएसबी कॉलेज के सभावित प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव की डेट को लेकर यहाँ कुमाऊँ विश्व विद्यालय कुलपति के कार्यालय के समीप भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। डीएसबी कालेज के सम्भावित प्रत्याशी विश्व विद्यालय प्रतिनिधि आशीष कबड़वाल ने तमाम कॉलेज के चुनाव में भागीदारी करने वाले प्रत्याशीयो के साथ व अपने समर्थकों के साथ भूख हड़ताल शुरू कर दी।
साथ ही कुलपति को चेताया जब तक चुनाव की डेट डिगलियर नही होती जब तक वह भूख हड़ताल से नही उठगे । जहां सारा जहान सोया हुआ है। रात को वही कॉलेज के छात्र ठंडी हवाओं के पड़ने के बाद कार्यालय के बाहर रजाई ओढ़कर छात्र छात्राओं के हित के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
आशीष कबड़वाल ने कुलपति को भी भला बुरा कहा उनका कहना है जबकि अन्य विश्विद्यालय के कुलपति उन लोगों की कुशलता पूछ रहे हैं पर चंद कदम में नैनीताल कुलपति का निवास होने के बाद भी कोई कुशलता नही पूछी ।
उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से अपील की है समय पर चुनाव किये जाने के लिए आगे आये। नही तो पूर्व की तरह परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा चुनाव समय पर न हुये तो सेमेस्टर आदि में बड़ी परेशानी होगी। भूख हड़ताल पर आशीष कबड़वाल के अलावा विशाल बिष्ट, अभिषेक कुमार, करन सती, सौरभ कुमार, और अंशुल कुमार छात्र नेता बैठे हुए हैं। जबकि
उत्कर्ष बिष्ट, पंकज भट्ट, सूरज रमोला, विशाल, करन सती, सौरभ कुमार, तनिष्क मेहरा, आदि छात्र नेता सहयोग कर रहे हैं। कुलपति प्रो दिवान सिंह रावत ने कहा कि छात्रों की मांग को शासन स्तर पर भेज दी गई है।


Spread the love