स्थान। नैनीताल। ।फड़ व्यसायियो ने किया प्रशासन का विरोध। पुलिस व कारोबारियों पर हुई जमकर नोकझोंक। प्रशासन का सहयोग करें। वरूणा अग्रवाल। रिपोर्ट। ललित जोशी/हर्षित जोशी

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कई वर्षों से निरंतर पंत पार्क के समीप पड़ लगा रहे कारोबारियों का प्रशासन के साथ कहासुनी हो गई। महिलाओं के समान को पुलिस प्रशासन द्वारा जब उठाया जा रहा था वह वहाँ से अंयत्र हटाने के लिए कहा तो कारोबारियों का पारा चढ़ गया और प्रशासन का विरोध करने लग गई। कारोबारियों का कहना है हर बार गाज फड़ व्यसायी के ऊपर ही गिरती है। इधर पंत पार्क से लेकर माँ नैना देवी मंदिर तक निर्माण कार्य किया जा रहा है। ध्वनि यंत्र से नगर पालिका प्रशासन द्वारा भी फड़ व्यसायियो को हटवाने के लिए बार बार चेतावनी देते जा रहा है।
यहाँ बता दें नैनीताल सरोवर नगरी में लगभग 300 से अधिक फड़ कारोबारी है जिनमें से लगभग 100 से ऊपर फड़ कारोबारी का सत्यापन हुआ है ऐसा कहना है । अभी मात्र 4 दर्जन कारोबारियों को फड़ लगाने की अनुपति दी गई तो एक धड़ ने नाराजगी जाहिर कर दी।

इस दौरान नैनीताल सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल ने कहा प्रशासन का सहयोग करें। अपना कारोबार करें सत्यापन के उपरांत जैसे जैसे समय बढ़ता है वैसे वेसे कारोबार भी बढ़ने लग जाता । जिन जिन कारोबारियों का सत्यापन होते रहेगा उनको जगह उपलब्ध कराई जायेगी।
यहाँ बता दें फड़ कारोबारी विगत कई वर्षों से लगातार पंत पार्क से लेकर माँ नैना देवी मंदिर, गुरुद्वारे के पास दर्जनों फड़ व्यवसायी अपना कारोबार करते आ रहे हैं। चाहे बरसात हो, गर्मी ,या बर्फ चाहे कितना ही ठंड क्यों न हो फड़ व्यवसायी अपना कारोबार नही छोड़ते हैं। कारोबार से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं।


Spread the love