
पिथौरागढ़।संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर चलाया जा रहा पौधारोपण आंदोलन आज 279वें दिन भी पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी रहा। इस अनूठे आंदोलन के अंतर्गत आज आवास गृह पिथौरागढ़ में ठहरे पर्यटकों ने भी भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में अपना योगदान दिया।


महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के तहत आज का संदेश रहा—
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)संवाददाता
“देवभूमि में पर्यटक बनकर आइए, पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।”
इस संदेश से प्रेरित होकर पर्यटक वंदना, पवन, नीता, प्रवीण कुमार, अनुज, सुनील, निशा, रविंद्र, और हेमंत जोशी ने पर्यटक आवास गृह परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहली बार किसी सरकारी संस्था में इस प्रकार का सकारात्मक और रचनात्मक आंदोलन देखा है, जो न केवल एक मांग को लेकर चल रहा है, बल्कि पर्यावरण के लिए एक स्थायी विरासत भी तैयार कर रहा है।
पर्यटकों ने कर्मचारियों की इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में चल रही यह मुहिम वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस प्रयास को न केवल सम्मानित किया जाए, बल्कि कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को भी गंभीरता से लेकर उसका शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि राज्य से बाहर भी एक सशक्त और सकारात्मक संदेश जाए।
पर्यटकों ने यह भी कहा कि वे उत्तराखंड से न केवल प्राकृतिक सौंदर्य की यादें लेकर जा रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा भी साथ ले जा रहे हैं और अपने-अपने घरों में भी पौधारोपण करेंगे।
यह आंदोलन अब महज एक कर्मचारी आंदोलन न रहकर जन-संवेदनाओं और पर्यावरण चेतना का प्रतीक बन चुका है। यदि सरकार इस पहल का समर्थन करती है, तो यह उत्तराखंड को देशभर में एक नई पहचान दिला सकता है—एक ऐसे राज्य की, जहाँ कर्मचारी भी आंदोलन करते हैं तो प्रकृति की पूजा और संरक्षण के साथ।
रिपोर्ट: अवतार सिंह बिष्ट
