

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मेरा दिल कहता है कि बहुत जल्द, आप जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपना वादा पूरा करेंगे, जो केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा बहाल करना है.”
प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
मंच से सीएम उमर अब्दुल्ला ने जैसे ही राज्य का दर्जा बहाल करने वाली टिप्पणी की, वहां मौजूद लोगों ने तालियों से इसका स्वागत किया.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने मंच पर पीएम मोदी की मौजूदगी में कहा कि आपने कहा था कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है, 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में ये आपका दूसरा प्रोग्राम है. इससे पहले आपने जम्मू को रेलवे डिवीजन की सौगात दी. आज आप खुद सोनमर्ग आए हैं. इस टनल का उद्घाटन करने आए हैं.
सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत उन सात लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए की जिनकी पिछले साल टनल के नजदीक आतंकी हमले में मौत हो गई थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वैसे लोग कभी सफल नहीं हो सकते, उनको यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा.
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है. जेड-मोड़ सुरंग के निर्माण पर 2,716.90 करोड़ रुपये की लागत आई है. जेड-मोड़ सुरंग पर काम मई 2015 में शुरू हुआ था और इसके 2016-17 तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि, इसका काम लगभग एक दशक में पूरा हो पाया.

