बां ग्लादेश में इस समय राजनीतिक अस्थिरता चल रही है. बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर आंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने वहां की कमान संभाली.

Spread the love

फिलहाल बांग्लादेशी सेना के और मोहम्मद यूनुस के बीच कुछ मुद्दों को लकर अनबन चल रही है. ऐसे में मोहम्मद यूनुस ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है. इसी बीच बांग्लादेश में चीन के दूतावास ने अपने नागरिकों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

संवाददाता,शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स /उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह

चीन ने जारी की एडवाइजरी

बांग्लादेश में चीन के दूतावास ने चीनी नागरिकों को हिदायत दी है कि वे किसी विदेशी शख्स से शादी करने के लिए संबंधित कानून का सख्ती से पालन करें. बांग्लादेश के पुरुष या महिला से शादी करने के लिए मैचमेकिंग कराने वाले अवैध एजेंट्स से सावधान रहें और वीडियो प्लेटफॉर्म पर सीमापार डेटिंग कंटेंट से भ्रमित न हों. दूतावास ने चीन के नागरिकों को चेताते हुए कहा कि वे विदेशी पत्नी खरीदने से बचें और चीन के नागरिक बांग्लादेश में शादी करने से पहले दो बार सोचें. चीनी दूतावास ने रविवार देर रात एक रिमाइंडर जारी किया कि बांग्लादेश में चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा है कि वे ‘विदेशी पत्नी खरीदने’ की गलत सोच को पूरी तरह छोड़ दें.

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी दूतावास ने आगे कहा कि ‘किसी को भी विदेशी शादी के लिए दलाली करने की इजाजत नहीं है. सोशल मीडिया और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर चल रहे क्रॉस-बॉर्डर रोमांस जैसे कंटेंट के बहकावे में आकर वैध शादियों या मानव तस्करी जैसे मामलों में फंस सकते हैं. इससे आर्थिक और व्यक्तिगत दोनों तरह का नुकसान हो सकता है.

मानव तस्करी के मामले

अगर कोई मानव तस्करी के मामले में पकड़ा जाता है, तो उसके लिए उस पर सख्त कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि बांग्लादेश सरकार मानव तस्करी के मामलों में नर्मी नहीं बरतती है. ऐसे मामले में 7 साल की सजा के अलावा, भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा, चीनी नागरिकों को इस तरह की धोखाधड़ी या स्कैम का शिकार होने पर चीन के सार्वजनिक सुरक्षा प्राधिकरणों को रिपोर्ट करने को कहा गया है.


Spread the love