धीरेंद्र प्रताप का हाल ही में आंख का ऑपरेशन हुआ है परंतु उन्होंने कहा है कि आला कमान ने जब उन्हें युद्ध में उतरने की चुनौती दी है तो वह पार्टी के अ लंबरदार होने के नाते तत्काल हिमाचल रवाना होंगे और पार्टी को जीता कर ही दम लगे। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है और हिमाचल की वादियों में भी कांग्रेस चारों लोकसभा सीट जीतेगी