
पीएम मोदी और शिनवात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा के बीच गुरुवार को यहां हुई द्विपक्षीय बैठक हुई।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
दोनों देशों ने आपसी सहयोग के छह समझौतों पर हस्ताक्षर एवं आदान करने के साथ ही हिन्द प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्र, खुले, समावेशी एवं नियम आधारित नौवहन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। भारत ने आसियान की एकता और आसियान की केन्द्रीयता का पूर्ण समर्थन दोहराया। वर्तमान बिम्सटेक अध्यक्ष थाईलैंड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें आने के बाद लोगों की नजरें इन पर टिक गईं। 38 वर्षीय पैतोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हैं और उनके परिवार में दो पूर्व प्रधानमंत्री हैं।
थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री देश के प्रभावशाली शिनावात्रा वंश की वंशज हैं और इस पद को संभालने वाली सबसे कम उम्र की हैं। वे अपने पूर्ववर्ती को नैतिकता उल्लंघन का हवाला देते हुए अदालत द्वारा पद से हटाए जाने के बाद स्थिरता लाने की कोशिश कर रही हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे।”
थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा बेहद चर्चित और लोकप्रिय नेता हैं। वो बेहद खूबसूरत और बेशुमार संपत्ति की मालकिन हैं। उनकी शख्सियत भी बेहद आकर्षक और आत्मविश्वास से भरपूर है। उनकी स्टाइल, ग्रेस और करिश्माई व्यक्तित्व ने उन्हें न सिर्फ राजनीति बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय बना दिया है। आइए जानते हैं उनके बारे में…
पैटोंगटर्न शिनावात्रा का फैशन सेंस और पब्लिक अपीयरेंस हमेशा चर्चा में रहता है
पैटोंगटर्न शिनावात्रा का फैशन सेंस और पब्लिक अपीयरेंस हमेशा चर्चा में रहता है। पारंपरिक थाई वेशभूषा से लेकर वेस्टर्न आउटफिट्स तक, हर लुक में वे आत्मविश्वास और एलिगेंस को बखूबी कैरी करती हैं। इसके अलावा, उनकी मुस्कान और विनम्र व्यवहार उन्हें और भी खास बनाते हैं। PM पैंटोगटार्न की उम्र 38 साल है। बता दे कि जब उन्होंने पीएम पद की कुर्सी संभाली थी तब वह 37 साल की थीं। पैंटोगटार्न थाईलैंड के इतिहास की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। उनकी गिनती थाईलैंड के सबसे अमीर परिवारों में होती है।
करोड़ों में है डिजाइनर हैंडबैग और लग्जरी घड़ियों की कीमत
द गार्जियन ब्रिटिश दैनिक समाचार पत्र के मुताबिक थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटर्न शिनावात्रा ने हाल ही में अपनी संपत्ति का विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने कुल £324 मिलियन (लगभग ₹3,240 करोड़) की संपत्ति घोषित की है। इसमें 217 डिजाइनर हैंडबैग, जिनकी कीमत £1.8 मिलियन (लगभग ₹18 करोड़) है, और 75 लग्जरी घड़ियां, जिनकी कीमत £3.8 मिलियन (लगभग ₹38 करोड़) है, शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने 23 लग्जरी वाहन, जिनमें एक बेंटले और एक रोल्स-रॉयस फैंटम शामिल हैं, घोषित किए हैं।
कौन हैं पैटोंगटर्न शिनावात्रा
पैटोंगटर्न का जन्म 21 अगस्त 1986 को बैंकॉक, थाईलैंड में हुआ था। वह पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी संतान हैं। उन्होंने चुलालोंगकोर्न विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। पैटोंगटर्न का जन्म 21 अगस्त 1986 को बैंकॉक, थाईलैंड में हुआ था। वह थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं और इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला हैं; पहली महिला प्रधानमंत्री उनकी चाची, यिंगलक शिनावात्रा थीं।
