17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा शहर में जन्मे, पीएम मोदी ने लगातार तीन बार (2001-14) राज्य के सीएम के रूप में कार्य किया और अब तीसरी बार प्रधान मंत्री हैं। हर साल की तरह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह के हिस्से के रूप में ‘सेवा पखवाड़ा’ या ‘सेवा पर्व’ करेगी है।
यहां देखें कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में अपना जन्मदिन कैसे मनाया?
2023: पीएम मोदी ने पिछले साल अपना जन्मदिन देश के किसानों, शिल्पकारों और कारीगरों के लिए एक गेम चेंजर योजना की घोषणा करके मनाया, जिसे पीएम विश्वकर्मा योजना कहा जाता है। इसका उद्घाटन पीएम मोदी ने 17 सितंबर, 2023 को किया था, जिसे कारीगरों को कौशल प्रदान करके सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किया गया था।
2022: 17 सितंबर, 2022 को पीएम मोदी ने चीतों को एक नया जीवन दिया क्योंकि चीता पुनरुत्पादन परियोजना के हिस्से के रूप में आठ बड़ी बिल्लियों को नामीबिया से ग्वालियर लाया गया था। अपने जन्मदिन पर, पीएम मोदी ने नामीबिया से लाए गए चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (KNP) में छोड़ा और एक पेशेवर कैमरे से उनकी तस्वीरें भी लीं।
2021: पीएम मोदी का जन्मदिन समारोह एक विशेष क्षण के रूप में चिह्नित हुआ क्योंकि देश ने एक ही दिन में 2.26 करोड़ लोगों को चौंका देने वाला टीकाकरण किया। कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई को तेज करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया।
2020: 2020 में पीएम के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए कोई उत्सव नहीं हुआ क्योंकि देश सीओवीआईडी महामारी से गुजर रहा था। हालाँकि, पार्टी ने ‘सेवा सप्ताह’ के तहत शिविर और हेल्प डेस्क का आयोजन किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मोदी जी ने अपने दशकों लंबे सार्वजनिक जीवन में राष्ट्र के लिए त्याग और समर्पण के नए मानदंड स्थापित किए हैं. देश में लंबे समय के बाद राष्ट्रप्रथम के विचार को पुनर्स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया. नरेंद्र मोदी जी ने देश के जरूरतमंदों को न सिर्फ सशक्त बनाया, बल्कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण के संकल्प से पूरे देश को जोड़ने का काम किया. ऐसे दूरदर्शी राजनेता के मार्गदर्शन में देशहित के कार्यों में सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हैप्पी बर्थडे मोदी जी.’
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. भारत ही नहीं पूरे विश्व ने उनके दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व को देखा और अनुभव किया है. मोदी जी ने पूरी तत्परता, तन्मयता और तपस्वी भाव के साथ देश का नेतृत्व किया है और आज भी कर रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
उनके साथ उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बताया और उनकी तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई.’
एस जयशंकर और जेपी नड्डा
वहीं विदेश मंत्री एक जयशंकर ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, ‘पीएम मोदी जी के जन्मदिवस पर उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं. हमारे राष्ट्र को विकसित भारत की ओर ले जाने में आपका नेतृत्व हम सभी को प्रेरित करता है. हमारी विदेश नीति उस सोच को साकार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’ इसके साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डी ने लिखा, राष्ट्रसेवा व जन-जन के उत्थान को समर्पित, ‘अंत्योदय’ के मंत्र को साकार करने में प्रतिक्षण समर्पित यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देता हूं.ईश्वर से आपके सुदीर्घ जीवन व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
–
नितिन गडकरी और पियुष गोयल
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें और आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख, आतंक और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो और हमारा भारत पुन: विश्व गुरू का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं.’ पूर्व रेलवे मंत्री पियुष गोयल ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ‘140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानते हुए गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के सशक्तिकरण को समर्पित विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने यशस्वी नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर उन्हें अनंत शुभकामनाएं.
प्रभु से प्रार्थना है कि आपके नेतृत्व में राष्ट्र विकास के पथ पर नए आयाम स्थापित करता रहे।
सोशल मीडिया अकाउंट पर सीएम धामी ने लिखा कि वैश्विक पटल पर मां भारती को गौरवभूषित करने वाले, युगांतकारी निर्णयों एवं जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से अंत्योदय व ग़रीब कल्याण के स्वप्न को मूर्त रुप प्रदान करने वाले हम सभी के मार्गदर्शक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, बाबा केदार के अनन्य भक्त आदरणीय प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपके द्वारा देश की मातृशक्ति, सैन्यशक्ति, युवाशक्ति और कृषक बंधुओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्य आज विकसित भारत के संकल्प को मज़बूती प्रदान कर रहे हैं। सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से देवाधिदेव महादेव से आपके स्वस्थ, सुयशपूर्ण और यशस्वी जीवन की कामना करता हूँ। आपके नेतृत्व में राष्ट्र विकास पथ पर नित नए आयाम स्थापित करता रहे, ऐसी प्रभु से प्रार्थना है।