प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे पॉपुलर नेताओं में शामिल हैं, जो कि एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता है।

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने वैरिफाइड हैंडल के साथ उपलब्ध हैं, जिसके चलते लोग सोशल मीडिया से सीधे अपनी बात पीएम मोदी तक पहुंचा सकते हैं। पीएम मोदी खुद एक्स पर अपने अकाउंट से 2673 लोगों को फॉलो करते हैं, और समय-समय पर लोगों के सवालों का जवाब भी देते हैं लेकिन एक्स के अलावा पीएम मोदी से संपर्क करने के लिए उनका फोन नंबर भी सार्वजनिक है।

पीएम मोदी का फोन नंबर और पता

देश की संसद की आधिकारिक वेबसाइट Sansad.in पर पीएम मोदी से जुड़ी जानकारी दी गई है। इसमें पीएम मोदी का परमानेंट अड्रेस और फोन नंबर भी दिया है। यहां पीएम नरेंद्र मोदी का फोन नंबर भी सार्वजनिक किया हुआ है।

PM मोदी का स्थाई पता- C-1 सोमेश्वर टेनामेंट, रानिप अहमदाबाद गुजरात

PM मोदी के स्थाई पते का फोन नंबर – 8975462014

वर्तमान पता – 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली, 110011

फोन नंबर – (011) 23018939 (R), 23012312, 23017660

फैक्स नंबर: (011) 23010233 (R), 23016857 (O)

चुनावी हलफनामे में पीएम मोदी ने दिया था नंबर

लोकसभा चुनावों के दौरान वाराणसी सीट से नामांकन के दौरान भी एफिडेविट में भी निजी जानकारी शेयर की है। उन्होंने यह भी बताया था कि उनका वोट गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती के एक बूथ में है। पीएम मोदी ने इस एफिडेविट में अपना फोन नंबर दिया था, जो कि आज भी चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।

PM मोदी का फोन नंबर– 8980809224

इसके अलावा पीएम मोदी को आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर फॉलो भी कर सकते हैं।

Facebook:https://www.facebook.com/narendramodi

Twitter:https://twitter.com/narendramodi

Instagram:https://www.instagram.com/narendramodi

YouTube:https://www.youtube.com/user/narendramodi

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

ऐसे में आप पीएम मोदी से इनमें से किसी भी माध्यम के जरिए पीएम मोदी से बात कर सकते हैं। आपकी वाजिब समस्या के आधार पर उसका समधान भी किया जा सकता है।


Spread the love