प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल करने के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के विस्तार की घोषणा की थी।

Spread the love

इस विस्तार के तहत ही वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ दिया जा रहा है। इसके जरिये वे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत के बाद से लोगों के इलाज पर 40 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि दो महीने से कम समय में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 22,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को फायदा हो चुका है।

कई बीमारियों का कराया इलाज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 29 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किये जाने के बाद से ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ के लिए 25 लाख लोगों ने नामांकन कराया है। मंत्रालय ने बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों ने विभिन्न स्थितियों जैसे कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर/रिप्लेसमेंट, पित्ताशय हटाना, मोतियाबिंद सर्जरी, ‘प्रोस्टेट रिसेक्शन’, स्ट्रोक, हेमोडायलिसिस, आंत्र बुखार और अन्य ज्वर संबंधी बीमारियों आदि का इलाज कराया है।

‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ सामाजिक-आर्थिक स्थिति से परे 70 साल या इससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है। यह कार्ड लगभग 2000 चिकित्सा प्रक्रियाओं से जुड़ी उपचार की सुविधा देता है और बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के पहले दिन से ही सभी मौजूदा बीमारियों को कवर करता है।

‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ के लिए नामांकन करने के लिए पात्र लाभार्थी आयुष्मान ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नजदीकी संबंद्ध अस्पताल में जा सकते हैं।

आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की प्रक्रिया

आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nha.gov.in/PM-JAY पर जाएं। वहां आपको “PMJAY For 70+” का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प में “एनरोल” पर क्लिक करें।

यदि कोई व्यक्ति स्वयं के लिए आवेदन कर रहा है, तो “बेनेफिशियरी” विकल्प का चयन करें और सभी आवश्यक जानकारी भरकर लॉग इन करें। यदि परिवार का कोई सदस्य बुजुर्ग के लिए आवेदन कर रहा है, तो “ऑपरेटर” का विकल्प चुनें। आवेदन के लिए आधार कार्ड, फैमिली आईडी जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी। ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

आयुष्मान भारत एप के माध्यम से आवेदन:

अपने मोबाइल पर आयुष्मान भारत एप डाउनलोड करें। एप खोलने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें। “बेनेफिशियरी” या “ऑपरेटर” विकल्प का चयन करके लॉग इन करें। अब फैमिली आईडी और आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करें। ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्ड डाउनलोड करें। यह प्रक्रिया आसान और सरल है, जिससे बुजुर्ग अपने लिए मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


Spread the love