प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने नागपुर दौरे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय पहुंचे। बतौर प्रधानमंत्री संघ मुख्यालय जाने वाले वो पहले नेता हैं। इस दौरे के कुछ कार्यक्रमों में मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे।

Spread the love

मोदी का हिंदू नव वर्ष पर गुड़ी पड़वा के दिन संघ मुख्यालय जाना राजनीतिक रूप से भी बहुत अहम है। पीएम मोदी वहां पर स्मृति मंदिर में संघ के प्रथम सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार तथा माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर (गुरुजी) को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरे में दीक्षा भूमि भी जाएंगे, जहां वो डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजिल देंगे।

पीएम मोदी का संघ मुख्यालय जाना देश तथा भाजपा की भावी राजनीति को लेकर भी काफी महत्वर्पू्ण माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी और भागवत मे कुछ समय के लिए अलग से भी बात हो सकती है। चूंकि भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर भी जल्द फैसला होना है इसलिए भी इसको अहम माना जा रहा है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

बीजेपी-संघ में सब ठीक

पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और संघ में कुछ दूरी दिखी थी, लेकिन बाद के विधानसभा चुनाव में उसे संघ से काफी सहयोग मिला था। खबरों की मानें तो प्रधानमंत्री का हिंदू नव वर्ष पर गुड़ी पड़वा के दिन संघ मुख्यालय में होने के ही अपने आप में काफी संकेत दे देगा। संघ तथा भाजपा के सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों के बीच इसके जरिए वो अपने मूल काडर और समर्थक वर्ग को संदेश देंगे। खबरों के अनुसार योगी के शासन वाले उत्तर प्रदेश के घटनाक्रमों को देखते हुए भी इसका काफी महत्व है। साथ ही ये भाजपा और संघ के बीच संबंधों को और मजबूती देगा।

पीएम मोदी ने संघ संस्थापक को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने नागपुर आरएसएस मुख्यालय रेशिमबाग पहुंचने के बाद संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी मौजूद रहे।


Spread the love