


चुनावी घोषणा के बाद कांग्रेस की यह पहली चुनावी रैली होगी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया, 13 अप्रैल को राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभा का कार्यक्रम तय हो गया है। गढ़वाल सीट के रामनगर में पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए वोट मांगेंगी। इसी दिन हरिद्वार सीट के रुड़की में चुनावी जनसभा में पार्टी प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के लिए प्रचार करेंगी।


Election 2024: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चिन्यालीसौड़ में की जनसभा, माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए मांगे वोट
प्रियंका दिल्ली से हेलिकॉप्टर से 11.50 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड, रामनगर (नैनीताल) पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगी। इसी दिन अपराह्न तीन बजे डीएवी ग्राउंड रुड़की (हरिद्वार) में चुनावी जनसभा होगी। जोशी ने बताया कि प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभा के लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।
कहा, इन चुनावी जनसभाओं में दोनों लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि पूरे जोश के साथ प्रियंका गांधी की चुनावी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट जाएं।
इस बार प्रधानमंत्री का लक्ष्य ऋषिकेश में जनसभा कर गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा संसदीय सीटों को साधने का है।
इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2015 में ऋषिकेश के आइडीपीएल में सभा को संबोधित कर चुके हैं। हालांकि तब वह अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद के स्वास्थ्य का हाल जानने यहां आए थे।
दो अप्रैल को रुद्रपुर में चुनावी सभा कर चुके हैं PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव कई बार उनकी उत्तराखंड की आध्यात्मिक यात्राओं से जाहिर हो चुका है। मगर, चुनावी समर में भी प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरान पार्टी को संजीवनी देने का काम करता है। इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अप्रैल को रुद्रपुर में चुनावी सभा कर चुके हैं।
अब दूसरी चुनावी सभा उनकी ऋषिकेश में है। इस चुनावी सभा का मुख्य उद्देश्य गढ़वाल मंडल की तीन लोकसभा संसदीय हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल तथा टिहरी लोकसभा सीट पर मतदाताओं को साधने का है। प्रधानमंत्री की इस चुनावी रैली में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचाने की उम्मीद है। उसी के तहत प्रबंध किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीर्थनगरी ऋषिकेश से गहरा नाता रहा है। सक्रिय राजनीति में आने से पूर्व भी वह यहां संतों की शरण में आते रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा में कई पदों पर रहते हुए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संगठन के कार्यक्रमों में ऋषिकेश पहुंचे।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री रहते हुए वह वर्ष 1999 में स्वर्गाश्रम में आयोजित संगठन के चिंतन शिविर में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश में शीशमझाड़ी स्थित अपने आध्यात्मक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती से भेंट करने के लिए यहां पहुंचे थे। तीर्थनगरी का आशीर्वाद ही था कि इसके बाद नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने।
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मि गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती का स्वास्थ्य बिगड़ा तो उनके हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री 11 सितंबर 2015 को ऋषिकेश आए थे। स्वामी दयानंद आश्रम जाने से पूर्व, प्रधानमंत्री ने आइडीपीएल हाकी मैदान में एक सभा को भी संबोधित किया था।
तब केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी मांग वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी दी थी। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री की ऋषिकेश में होने जा रही चुनावी रैली का असर किस रूप में इस लोकसभा चुनाव में पड़ेगा, यह देखना भी रोचक रहेगा।
स्व. इंदिरा और राजीव गांधी भी आए थे ऋषिकेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दो पूर्व प्रधानमंत्री भी चुनावी सभाओं में ऋषिकेश आ चुके हैं। वर्ष 1982-83 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी चुनाव अभियान में ऋषिकेश आईं थी। उन्होंने श्री भरत मंदिर मैदान में जनसभा को संबोधित किया था।
इसके बाद वर्ष 1989 के लोकसभा व उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ऋषिकेश आए थे। हालांकि उनकी जनसभा यहां पहले से तय नहीं थी। मगर, कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर प्रधानमंत्री राजीव गांधी ऋषिकेश पहुंचे थे। तब उन्होंने भजन आश्रम के समीप जनसभा को संबोधित किया था।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने जांची व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आइडपीएल में 11 अप्रैल को होने वाली चुनावी रैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। केंद्रीय विद्यालय आइडीपीएल के आगे खाली विशालकाय मैदान को चुनावी रैली के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मौदान के समतलीकरण के साथ पंडाल का निर्माण कार्य भी तेज से किया जा रहा है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, एसएसपी अजय सिंह यहां पहुंचे। उन्होंने रैली स्थल पर की जा रही तैयारियों के साथ यहां बनने वाले सेफ रूम, हेलीपैड आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

