रुद्रपुर, उत्तराखंड: उत्तराखंड को टीबी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जन भागीदारी अभियान के तहत नगर निगम में मेगा ब्लड जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लड जांच के साथ-साथ दवाइयों का भी वितरण किया गया, जिससे सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।


प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/संपादक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, अवतार सिंह बिष्ट रुद्रपुर, (उत्तराखंड)
इस सराहनीय पहल में एसीएमओ डॉक्टर राजेश आर्य, शुभम पपनोई, राहुल श्रीवास्तव, योगेश पांडे, विजय वर्मा, नवल किशोर समेत कई चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने भाग लिया। पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य जांच कैंप के अंतर्गत लोगों ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चिकित्सकों से परामर्श लिया और आवश्यक ब्लड जांच एवं दवाइयां प्राप्त कीं।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की मूल अवधारणा ‘टीबी मुक्त उत्तराखंड’ एवं ‘नशा मुक्ति तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम’ को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया। इस पहल में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से माया खरकियाल सहित कई प्रमुख चिकित्सकों की सहभागिता रही।
रुद्रपुर के डॉक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और टीबी उन्मूलन तथा नशा मुक्ति अभियान को नई गति दी।
टीबी उन्मूलन और नशा मुक्ति अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
रुद्रपुर, उत्तराखंड: टीबी उन्मूलन और नशा मुक्ति अभियान के तहत नगर निगम सभागार में एक मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चंदन पैथोलॉजी द्वारा ब्लड जांच निशुल्क की गई, जबकि उजाला हॉस्पिटल की ओर से भी निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया।
होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग, उधम सिंह नगर द्वारा भी इस शिविर में सक्रिय सहभागिता की गई, जिसमें डॉ. भावना टमटा और फार्मासिस्ट भवन भट्ट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी तरह, आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर में डॉ. सुरेंद्र पापनेजा, राहुल पुरोहित और इंद्र सिंह पटवाल ने अहम योगदान दिया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर नगर निगम से कुलदीप, कर्म सिंह दानू, लक्ष्मण चौहान और मनोज कुमार गहतोड़ी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य टीबी मुक्त उत्तराखंड एवं नशा मुक्त समाज की अवधारणा को सशक्त बनाना है। इस प्रयास में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों और नगर निगम के अधिकारियों की सहभागिता ने इसे सफल बनाया, जिससे बड़ी संख्या में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।
नगर निगम के पर्यावरण मित्रों का निःशुल्क हैल्थ चेकअप
स्वास्थ्य किट भी वितरित, स्वस्थ रहने के बताये टिप्स
रूद्रपुर। नगर निगम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में निगम के सभी पर्यावरण मित्रों का निःशुल्क हैल्थ चेकअप किया गया और दवाईयां वितरित की गयी। इस दौरान पर्यावरण मित्रों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य किट भी वितरित की गयी। शिविर में चिकित्सकों ने पर्यावरण मित्रों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिये।
शिविर में एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने पर्यावरण मित्रों सहित 265 कर्मचारियों की शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच सहित अन्य जरूरी जांच की। इस दौरान कई कर्मचारी शुगर से पीड़ित मिले। कर्मचारियों को निःशुल्क दवाईयां देने के साथ ही जरूरी परामर्श भी दिया गया। चिकित्सकों ने कर्मचारियों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिये। मलेरिया विभाग से आये डा. गुरनाम सिंह ने कर्मचारियों को मच्छर एवं मलेरिया से बचाव के टिप्स दिये। शिविर में कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट भी वितरित की गयी जिसमें च्यवनप्राश, शहद, ग्लूकोज, ओआरएस शामिल था। शिविर के समापन के पश्चात महापौर विकास शर्मा एवं नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को पौधा देकर सम्मानित किया और उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपनगर आयुक्त शिप्रा जोशी, राजू नबियाल, पार्षद चिराग कालड़ा, भानु भट्ट, मनीष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, शुभम, उजाला ग्रुप के संयोजक मार्क पिन्टो, डा. भवानी सिंह यादव, जीतू, इमरान, रितिका सहित अन्य लोग मौजूद थे।

