रम्पुरा चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आपको बता दें की कि रुद्रपुर के मोहल्ला रम्पुरा वार्ड नं0 23 रम्पुरा के रहने वाले शिवनन्द्रा पुत्र महेश चन्द्र, विवेक गुप्ता उर्फ वाण्टेड पुर गोविन्द ने अरुण गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता, गगन दिवावर पुत्र पप्पू दिवाकर, राहुल पुत्र हरीश, के ऊपर आरोप लगायापुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज।

Spread the love

रुद्रपुर में बीते दिनों हुई गोलीबाज़ी की घटना जिसमे एक युवक के ऊपर बदमाश ने गोली तानी थी परंतु मिस फायर होने के कारण निशाना चूक गया था और युवक की जान बच गई थी, आपको बता दें की इस पूरे मामले में रम्पुरा चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आपको बता दें की कि रुद्रपुर के मोहल्ला रम्पुरा वार्ड नं0 23 रम्पुरा के रहने वाले शिवनन्द्रा पुत्र महेश चन्द्र, विवेक गुप्ता उर्फ वाण्टेड पुर गोविन्द ने अरुण गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता, गगन दिवावर पुत्र पप्पू दिवाकर, राहुल पुत्र हरीश, के ऊपर आरोप लगाया की उसके भाई और परिवार से पहले से ही रंजिश रखते हैं। उसने बताया की बीते दिनांक 09.09.2023 की रात्रि लगभग 1030 से 1150 के मध्य रम्पुरा स्थित हनुमान मन्दिर, काली के ठीक सामने, में धार्मिक कथा चल रही थी तभी वहां पर गगन दिवाकर ने साजिश कर फोनकर मेरे भाई को कॉल करके हनुमान मन्दिर के पास कथा स्थल पर बुलाया। वहाँ पर पहले से ही गगन दिवाकर के अन्य साथी लोग शिवम चन्द्रा विवेक गुप्ता उर्फ वाण्टेड अरुण गुप्ता, राहुल दो तीन अन्य लोग लाठी, तमंचे एवं अन्य धारदार हथियार से लैस थे सभी ने एक साथ होकर मेरे भाई को पकड़कर गन्दी गालियां देते हुए बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस हमले से मेरा भाई पूर्ण रूप से अनभिज्ञ था तभी शिवम चन्द्रा ने अपने पास से तमंचा निकालकर मेरे भाई की कनपट्टी पर सटाकर फायर कर दिया लेकिन फायर मिस हो गया मेरे भाई ने कथा मंच तक भागकर अपनी जान बचाई। परन्तु उक्त हमलावरों ने मेरे भाई का कथा स्थल तक पीछा किया परन्तु भीड़ होने के कारण उक्त हमलावर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये। उक्त हमलावर मेरे भाई को भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। बता दें की पीड़ित ने पुलिस से अपने भाई तथा परिवार के अन्य सदस्यों की जान माल की सुरक्षा मांगी है।  बता दें की रम्पुरा चौकी पुलिस ने रुद्रपुर में बीते दिनों हुई गोलीबाज़ी की घटना जिसमे एक युवक के ऊपर बदमाश ने गोली तानी थी परंतु मिस फायर होने के कारण निशाना चूक गया था और युवक की जान बच गई थी, आपको बता दें की इस पूरे मामले में रम्पुरा चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आपको बता दें की कि रुद्रपुर के मोहल्ला रम्पुरा वार्ड नं0 23 रम्पुरा के रहने वाले शिवनन्द्रा पुत्र महेश चन्द्र, विवेक गुप्ता उर्फ वाण्टेड पुर गोविन्द ने अरुण गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता, गगन दिवावर पुत्र पप्पू दिवाकर, राहुल पुत्र हरीश, के ऊपर आरोप लगाया की उसके भाई और परिवार से पहले से ही रंजिश रखते हैं। उसने बताया की बीते दिनांक 09.09.2023 की रात्रि लगभग 1030 से 1150 के मध्य रम्पुरा स्थित हनुमान मन्दिर, काली के ठीक सामने, में धार्मिक कथा चल रही थी तभी वहां पर गगन दिवाकर ने साजिश कर फोनकर मेरे भाई को कॉल करके हनुमान मन्दिर के पास कथा स्थल पर बुलाया। वहाँ पर पहले से ही गगन दिवाकर के अन्य साथी लोग शिवम चन्द्रा विवेक गुप्ता उर्फ वाण्टेड अरुण गुप्ता, राहुल दो तीन अन्य लोग लाठी, तमंचे एवं अन्य धारदार हथियार से लैस थे सभी ने एक साथ होकर मेरे भाई को पकड़कर गन्दी गालियां देते हुए बुरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी। इस हमले से मेरा भाई पूर्ण रूप से अनभिज्ञ था तभी शिवम चन्द्रा ने अपने पास से तमंचा निकालकर मेरे भाई की कनपट्टी पर सटाकर फायर कर दिया लेकिन फायर मिस हो गया मेरे भाई ने कथा मंच तक भागकर अपनी जान बचाई। परन्तु उक्त हमलावरों ने मेरे भाई का कथा स्थल तक पीछा किया परन्तु भीड़ होने के कारण उक्त हमलावर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये। उक्त हमलावर मेरे भाई को भविष्य में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। बता दें की पीड़ित ने पुलिस से अपने भाई तथा परिवार के अन्य सदस्यों की जान माल की सुरक्षा मांगी है।  बता दें की रम्पुरा चौकी पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज।


Spread the love