


रणजीत सिंह वर्मा उत्तराखंड आंदोलन के स्तंभ थे -धीरेंद्र प्रताप


उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षण धीरेंद्र प्रताप ने प्रसिद्ध राज्य आंदोलनकारी और पूर्व विधायक रणजीत सिंह वर्मा को उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन का एक स्तंभ बताया है।

उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में रणजीत सिंह वर्मा की भूमिका की प्रशंसा करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उन्होंने हमेशा अपने को पीछे रखा और आंदोलन को प्राथमिकता दी । जब राज्य बन गया तो वह उत्तराखंड के किसी भी क्षेत्र से विधायक या और बड़े पदों पर जा सकते थे परंतु उन्होंने उत्तराखंड राज्य प्राप्ति को अपना लक्ष्य माना और सन 2000 में जब 9 नवंबर को उत्तराखंड का गठन हो गया तो खुद पृष्ठभूमि में चले गए।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस वक्त उत्तराखंड संघर्ष समिति राज्य आंदोलन का नेतृत्व कर रही थी रणजीत सिंह वर्मा ने देहरादून जनपद के अध्यक्ष के रूप में संघर्ष समिति का अत्यंत योग्यता पूर्वक नेतृत्व किया परंतु उस वक्त भी नेतृत्व करते हुए वह अन्य लोगों को आगे रखा करते थे। उन्होंने उनकी संगठन क्षमता को और उनकी शालीनता को बेजोड़ बताया।
धीरेंद्र प्रताप रणजीत सिंह वर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गीय वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।
