सचिवालय और लोक सेवा आयोग के अपर निजी सचिव के 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। शासन की ओर से इस संबंध में विवरण जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि उत्तराखंड सचिवालय/उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में समूह ‘ग’ के तहत अपर निजी सचिव के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन किया जाना है।

Spread the love

पिथौरागढ़-अल्मोड़ा बनेंगे नगर निगम, पर्यटन उद्योग पर मिलेगी सब्सिडी, पढ़ें कैबिनेट के फैसले

इसके लिए 18 जुलाई 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन आयोग की ओर से रिक्त पदों के लिए विवरण शासन से मांगा गया था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार संशोधित रिक्तियों की स्थिति स्प्ष्ट कर दी गई। 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर


Spread the love