इतना ही नहीं कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन्होंने कई बार अपने बल्ले से इस बात का गवाह भी पेश किया है.


इसके बावजूद भी यह टीम में जगह पाने को तरस रहे है. आज हम तीन ऐसे होनहार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका करियर अब बैक फुट पर चला गया है. अगर इन्हें मौका मिले तो यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी चार कदम आगे जा सकते हैं.
अभिमन्यु ईश्वरण ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 7000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमे उनके नाम 27 शतक है. उनके प्रदर्शन के हिसाब से यह साफ कहा जा सकता है कि उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.
इसके बावजूद भी उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें स्क्वाड में जरूर शामिल किया गया, लेकिन जब फाइनल टीम का ऐलान हुआ तो उसमें इनका नाम गायब था.
साईं सुदर्शन
इस खिलाड़ी ने तो आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी कई दफा अपने बल्ले से कहर मचाया है, जो मिडिल ऑर्डर में तहलका मचाने की काबिलियत रखते हैं. पिछले साल वनडे में डेब्यू करने का इन्हें जरूर मौका मिला था जिसमे उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए.
अगर इसी तरह उन्हें टेस्ट में भी मौका मिलता है तो इस वक्त आउट ऑफ फार्म चल रहे हैं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी यह खिलाड़ी पछाड़ सकता है. साई सुदर्शन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 रन लगभग बन चुके हैं जिसमें 5 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने लगाए हैं.
रजत पाटीदार
विराट कोहली के काफी करीब माने जाने वाले रजत पाटीदार ने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी अपने बल्ले से कोहराम मचाया है. उनके अंदर डिफेंस करने की जो कला है, वह टेस्ट क्रिकेट में भी उनके काम आ सकती है, लेकिन बस उन पर विश्वास करके मैनेजमेंट को एक बार उन्हें मौका देना होगा, लेकिन जब तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है तब तक यह संभव नजर नहीं आता है कि रजत पाटीदार को फाइनल टीम में मौका दिया जाएगा.

