
रुड़की दिनांक 12.10.
2024आदर्श शिवाजी नगर ने रामलीला के लिए निकाली, हनुमान ध्वज यात्रा।


हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह
ध्वज की स्थापना। 16 अक्टूबर 2024 से होगी लीला आरंभ।
रुड़की आदर्श शिवाजी नगर रामलीला समिति द्वारा आज विश्वनाथ मंदिर से ढोल दमाऊ के साथ रामलीला मैदान तक प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान के ध्वज की यात्रा निकाली गई तथा रामलीला मैदान में जाकर पंडित विनीत भारद्वाज द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ ध्वज को स्थापित किया।
अध्यक्ष गौर सिंह भंडारी, व संयोजक पुष्कर सिंह तोमर ने बताया कि रामलीला का मंचन 16 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक संपन्न कराया जाएगा। ध्वजा स्थापित करने की पक्ष सबको प्रसाद वितरण किया गया। और समस्त क्षेत्र की जनता से लीला में उपस्थित रहने की अपील करते हुए सबको सादर आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर शिवचरण बिंजोला ,सत्येंद्र सिंह नेगी, बालम सिंह नेगी, भगत सिंह रावत ,दरवान सिंह बुटोला, रोहित रावत ,परेश्वर प्रसाद लखेड़ा, सुरेंद्र सिंह नेगी, बच्ची राम कुण्डलिया, अनसूया प्रसाद जोशी, महावीर प्रसाद डोभाल, कुंदन सिंह नेगी, आनंद सिंह बरतवाल, रामचरण सिंह बिष्ट ,लक्ष्मण सिंह बिष्ट, जय सिंह नेगी ,श्याम सिंह पवार, योगेंद्र सिंह रौथाण, राजेंद्र सिंह रावत ,विजय सिंह पवार ,जयवीर सिंह रावत, रणजीत सिंह रावत ,उमराव सिंह पटवाल, दिनेश सिंह चौधरी रविंदर सिंह पवार, धर्मानंद भट्ट ,सतीश कुकरेती, राजेंद्र सिंह रावत, जितेंद्र जकमोला ,बलवंत सिंह भंडारी ,सतीश नेगी, श्रीमती शाकंभरी चौहान, उमा रावत ,सरिता बिष्ट, जगमोहन सिंह रावत, ज्ञान सिंह बिष्ट ,सुरेंद्र सिंह पवार, विशम्बरी देवी, रामेश्वरी पवार, गायत्री बुमला ,संतोषी राणा, बादल लाखेड़ा शुभम लाखेड़ा, रितिक नेगी, दिव्यांशु थपलियाल,अभिनव बंगारी , अंशु , अदिति गोसाई, सौरभ पवार, आयुष, हर्षिता बिष्ट, रिया बिष्ट ,लब्बी रावत, अंजलि रावत ,पायल, सुप्रिया मेहरा ,रितु लखेड़ा, अनूप आदि राम भक्त उपस्थित थे
