रुड़की दिनांक 02.06.2024 को अशोक नगर नियर पानी टंकी रुड़की में श्री मथुरा दत्त काण्डपाण ने कुमाऊं संस्कृति विकास मंडल समिति शिवाजी कॉलोनी रुड़की को अपना 18 21.12 वर्ग का प्लॉट धार्मिक अनुष्ठान के साथ दान कर दिया है अब उस प्लांट पर कुमाऊं संस्कृति विकास मंडल समिति का कब्ज हो गया इस अवसर पर समाजसेवी पूरण सिंह ज्याला व लक्ष्मण सिंह ने मथुरा दत्त काण्डपाण को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का कार्य कोई कोई व्यक्ति कर सकता है लोगों को मथुरा दत्त काण्डपाण से शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए कि मैं भी अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार का योगदान समाज को प्रदान करें इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्र दत्त पांडे,पूरण सिंह ज्याला,लक्ष्मण सिंह, अमर सिंह थापा, नारायण शाह, विजय वाणी,शूर सिंह रफाल, गणेश भट्ट, खुशाल पपोला,मोहन सामंत, मंगल सिंह, टीकाराम कापड़ी, नरेंद्र धामी, इन्द़ सिंह राणा,इन्द़ बिष्ट ,कल्याण बिष्ट ,कल्याण आदि उपस्थित है।
Spread the loveरूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती के अवसर पर जगतपुरा एवं बागवाला स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये और उनके […]
Spread the loveबीते 24 अक्तूबर को जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद के खिलाफ एक समुदाय के धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह […]