रूद्रपुर 03 अप्रैल, 2024 (सू.वि.)- लोकसभा सामान्य निर्वाचन में आगामी 08 से 10 अप्रैल तक दिव्यांग व बुजुर्ग (85 प्लस) अपसेंटी मतदाताओं को घर-घर मतदान कराने हेतु विकास भवन सभागार में मास्टर टेªनरो द्वारा मतदान टीमों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।नोडल कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जनपद मंे बुजुर्ग अपसेंटी मतदाता 580 व दिव्यांग अपसेंटी मतदाता 253 है और घर-घर मतदान कराने हेतु विधानसभावार तीन टीमें लगायी गयी है, इस तरह 09 विधानसभाओं में 27 टीमे घर-घर जाकर मतदान करायेगी। उन्होने मतदान टीमों से कहा कि मास्टर टेªनरों द्वारा जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गहनता से सीखे ताकि मतदान कराने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने कहा कि दिव्यांगो व बुर्जुगो को उनके घर पर सावधानी से मतदान कराये व उसकी वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये। मतदान की गोपनीयता कतई भंग न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। मतदान कराने से पूर्व प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ताओं को सूचना अवश्य दी जाये।नोडल प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल, नोडल अपसेंटी वोटर्स विवेक राय ने बताया कि मतदान से पूर्व मतदाता की आईडी जांच कर ली जाये, उसके उपरांत मतदान अधिकारी मतदान की घोषणा करेगें उसके बाद सभी प्रपत्र सावधानी से भरेगें तद्दपश्चात मतदान करायेगें, मतदान की गोपनीयता बनाये रखेगें। इसलिए प्रशिक्षणों को गम्भीरता से ले व दक्ष होकर निर्वाध, निष्पक्ष, पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा जो भी शंका हो उनका सामाधान प्रशिक्षण में ही कर ले ताकि मतदान में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा भारत निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन का अनुपालन करेगें तथा आयोग द्वारा मान्य दस्तावेजों का सावधानी से परीक्षण कर नामावली से मिलाकर मतदान कराएं, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो। उन्होने बताया कि मतदान के उपरांत वैग को सील कर एआरओ कार्यालय में जमा करायेगें।प्रशिक्षण में नोडल परियोजना निदेशक अजय सिंह, नोडल वैलेट सुभाष गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा सहित मतदान अधिकारी, वीडियोग्राफर आदि उपस्थित थे।
Spread the loveदिनांक-28 अगस्त 2024सेवा में श्रीमानमहामहिम राज्यपाल महोदय उत्तराखंडमाननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंडमाननीय नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उत्तराखंडविषय- राज्य की अवधारणा एवं राज्य आंदोलनकारियों सेजुड़ी समस्याओं के समाधान वावत निवेदन। महोदय […]
Spread the loveजिसमें कहा कि उसने फरवरी 2019 में खड़कपुर देवीपुरा निवासी प्रीत कौर को चार लाख रुपये उधार दिए थे। उसने दिसंबर 2019 तक उधार रकम लौटाने का वायदा […]
Spread the love रुद्रपुरउत्तराखंड, नगर निकाय चुनाव का विपुल बज चुका है ।प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद रुद्रपुर में राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों ने ताल ठोक दी […]