गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह के निर्देशन में स्वीप टीम द्वारा एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय की एनसीसी के छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता शपथ पत्र भरवाकर छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने और अपने आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु जाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स, प्राचार्य डॉक्टर डीसी पंत ,प्रोफेसर आशा राणा, प्रोफेसर रविंद्र सैनी ,प्रोफेसर हेमलता सैनी ,प्रोफेसर मनोज पांडे डॉ अंचलेश, डॉ विकार हसन खान इत्यादि उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी उधम सिंह नगर।