रूद्रपुर 06 मार्च 2025 जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बौर, हरिपुरा जलाशय गुलरभोज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि हरिपुरा जलाशय में 50 प्रतिशत से अधिक सिल्ट है। जिसकी डी सिल्टिंग कराना अति आवश्यक है। उन्होने बताया कि उपर पहाड़ो का पानी जंगलो, नदी, नालो के रास्ते मलवे के साथ हरिपुरा जलाशय में आता है। उन्होने बताया कि नहरों की सफाई हेतु शासन से विभाग को धनराशि प्राप्त होती है, मगर नदी, नालों, जलाशयो की सफाई हेतु धनराशि प्राप्त नही होती है। उन्होने बताया कि जमरानी बॉध बनने के बाद जमरानी का पानी भी हरिपुरा जलाशय में आयेगा। इसलिए हरिपुरा जलाशय का डी सिल्टिंग कराना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई व जिला पर्यटन अधिकारी को जलाशयों में क्या-क्या क्रियाकलाप पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु हो सकते है, कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु 13 डिस्ट्रीक 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत बौर जलाशय तक 08 किमी0 सड़क बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जो परिक्षण उपरांत कुछ अनापत्तियां निराकरण व पंतनगर विश्वविद्यालय से सड़क डिजायन तकनीकि वैट कराने हेतु प्राप्त हुआ था, जिसे डिजायन परिक्षण (वैट) कराने हेतु भेजा गया है। अधिशासी अभियंता सिंचाई व तहसीलदार ने बताया कि हरिपुरा जलाशय के सिल्ट क्षेत्र में अवैध खेती करते है। जिस पर जिलाधिकारी ने जलाशय सिल्ट क्षेत्र में अवैध खेती करने वालों को नोटिस देने के निर्देश दिये साथ ही अगले वर्ष से जलाशय क्षेत्र में खेती प्रतिबन्धित करने के निर्देश भी अधिशासी अभियंता व तहसीलदार को दिये। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जलाशय के किनारे ठेली, रेड़ी लगाने से कूड़ा-गंदगी होने से सफाई की समस्या उत्पन्न हो जाती है। उन्होने बताया कि गुलरभोज निकाय द्वारा मोबाईल शौचालय स्थापित किया गया है। मगर सफाई की व्यवस्था नही हो पा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को डाम क्षेत्र में दुकाने, ठेली, रेड़ी लगाने वालो के साथ बैठक कर कूड़े के समस्या का समाधान निकाला जाय साथ ही उन्होने जलाशय पार कोपा मुनस्यारी, कोपा बसन्ता आदि गांवो की सड़क व अन्य सुविधाओं की जानकारियां ली। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बौर जलाशय के पास संचलित गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डीएफओ यूसी तिवारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई केएस डांगी, तहसीलदार लीना चन्द्रा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, सहायक अभियंता विशाल प्रसाद आदि मौजूद थे। ————————————-

Spread the love

२,रूद्रपुर, 06 मार्च,2025 जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने बताया कि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया तथा जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली तथा एसआईएस इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10 मार्च से सभी ब्लॉकों में सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाईजर तथा कैश ऑफिसर तथा कैश ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों को इस संबन्ध में निर्देश जारी कर दिये है। उन्होने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड देश की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो भारत के अतिरिक्त विदेशों में भी सरकार/गैर सरकारी सस्ंथानों पर सुरक्षा प्रदान करती है। इसी कम्पनी में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिये शिविर आयोजित किये जा रहे है। कोई भी अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक के शिविर में आवेदन कर सकता है।
श्री डोभाल ने बताया कि दिनांक 10 व 11 मार्च 2025 को ब्लॉक परिसर खटीमा, 14 व 17 माार्च को ब्लॉक परिसर सितारगंज, 18 व 19 मार्च को ब्लॉक परिसर रूद्रपुर, 20 व 21 मार्च को ब्लॉक परिसर गदरपुर, 22 व 24 मार्च को ब्लॉक परिसर बाजपुर, 25 व 26 मार्च को ब्लॉक परिसर काशीपुर तथा 27 व 28 मार्च को ब्लॉक परिसर जसपुर में शिविरों का आयोजन होगा। शिविरों में 18 से 40 वर्ष की आयु के इच्छुक युवा प्रतिभाग कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिये भर्ती अधिकारी रजनीश कुमार मो0 नं0- 855780883 से सम्पर्क किया जा सकता है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स। दिनेश बम रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

———————————————————


Spread the love