रूद्रपुर, 10,अप्रैल/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उदयराज सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप) श्री मनीष कुमार के निर्देशन में पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु रैली आयोजित की गई। स्वीप टीम के द्वारा छात्र तथा प्रोफेसर हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा सभी को वोटर हेल्पलाइन नं. 1950 व वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में जानकारी दी गई।छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकालकर सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया गया तथा 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की गयी।इस अवसर पर सहायक डी0एस0डब्ल्यू0ओ0(पंतनगर वि.वि.) डॉ. सोनिका चौहान, स्वीप टीम से जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन , पारस, पिंकेश, विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसर तथा छात्र उपस्थित थे।

Spread the love

रुद्रपुर 11 अप्रैल सूचना विभाग। ज़िला निर्वाचन अधिकारी उदय राज सिंह,मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में पब्लिक स्थान में मतदाता जागरूकता हेतु रूद्रपुर रेलवे स्टेशन पर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। तथा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सेल्फ़ी बूथ भी लगाया गया है। ताकि अधिक से अधिक मतदाता प्रेरित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कई मतदाताओं द्वारा सेल्फी लेकर मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर स्वीप टीम से जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध , ज़िला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन , पिंकेश , स्टेशन अधीक्षक के साथ साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला सूचना अधिकारी उधम सिंह नगर।


Spread the love