रूद्रपुर 12 जुलाई, 2024/ मण्डलायुक्त दीपक रावत ने वीसी के माध्यम से आपदा कार्यो की जानकारियॉ ली तथा आपदा कार्यो को त्वरित गति से कराने के निर्देश दिये।

Spread the love

रूद्रपुर 12 जुलाई, 2024/ मण्डलायुक्त दीपक रावत उन्होने गत दिवस मण्डल में अत्यधिक वर्षा से हुए आपदा बाढ़, जल भराव से प्रभावित जनमानस को सहायता राशि त्वरित गति से वितरित करने व विभागीय परिसम्पत्तियों को हुए नुकसान का आंकलन सर्वे रिपोर्ट भेजने के साथ ही नदी, नालों में अतिक्रमण चिन्हित करने व हटाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि खटीमा क्षेत्र में 6500 परिवार ग्रामीण व 8000 परिवार नगरीय बाढ़ व जल भराव से लगभग 14 हजार परिवार प्रभावित हुये है जिन्हे अहेतुक सहायता राशि वितरित की जा रही है। उन्होने बताया कि 1300 परिवारों को अहेतुक सहायता धनराशि पॉच-पॉच हजार रूपये बांट दिये गये है, पॉच हजार परिवारों को आज अहेतुक धनराशि बांट दी जायेगी। उन्होने बताया कि 1.75 करोड़ धनराशि वितरित की जा चुकी है तथा मा0 मुख्यमंत्री जीे ने 10 करोड़ की धनराशि और स्वीकृत कर दी है। उन्होने बताया कि व्यपारियों के दुकानों में जल भराव से हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मवेशियों की क्षति मूल्याकंन व सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि बाढ़ आपदा में जनपद में 08 मानव क्षति हुई हे जिनमे से दो लापता है व एक घायल है जिन्हे भी सहायता राशि वितरित कर दी गई है।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जनपद की सभी सड़के खुली हुई है। उन्होने बताया कि अभी तक बाढ़ आपदा से विभिन्न विभागीय सम्पत्तियों को 54 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि 54 विद्यालयों को आपदा से आंशिक क्षति हुई है। उन्होने बताया कि बाजपुर में लेवड़ा नदी की 09 किमी डी-सिल्टीगं कराई गयी थी जिससे वर्षा से बाढ़ कम आई मगर नदी में कई जगह टूट-फूट हुई और सिल्ट भी आई है। जिस पर मण्डलायुक्त ने लेवड़ा में डि-सिल्टींग व हुई टूट-फूट को भी ठीक कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कल्याणी नदी की पूर्व में सिंचाई व नगर निगम द्वारा सफाई कराई गई थी जिससे जल भराव कम हुआ। आयुक्त ने कहा कि नदी में अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाने की कार्यवाही की जाये। उन्होने बताया कि कल्याणी नदी को अतिक्रमण से जहॉ नदी का बहाव बाधित हो रहा है वही अतिक्रमण मकानों में रह रहें परिवारों को भी बाढ़ का भय बना हुआ है। कल्याणी नदी को अविरल प्रवाह बनाने व नदी को मूल स्वरूप में लाने हेतु सिंचाई व नगर निगम, राजस्व विभाग की टीम द्वारा लगभग 500 अतिक्रमण चिन्हित कर उन्हे नोटिस जारी किये जा रहे है।
मण्डलायुक्त ने काशीपुर में भी हुए जल भराव की जानकारी ली। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम काशीपुर द्वारा पिछले एक माह पूर्व नगर के सभी नदी, नालों की सफाई कर दी गयी थी। उन्होने बताया कि काशीपुर में ड्रेनेज सिस्टम नही है इसलिए पानी की धीरे-धीरे निकासी होता है। उन्होने बताया कि काशीपुर में लक्ष्मीपुर माईनर नहर का सीएम घोषणा में स्वीकृत 28 करोड़ की धनराशि से कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बाढ़ जल भराव से हुई विभागीय परिसम्पत्तियों के क्षति का आंकलन कर दो दिन में रिपोर्ट आपदा कन्ट्रोल रूम में भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डेय, कौस्तुभ मिश्र, अभय प्रताप सिंह, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट डॉ0 अमृता शर्मा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
———————————–


Spread the love