रूद्रपुर 15 अक्टूबर, 2024- जिलाधिकारी व प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड शुगर्स उदय राज सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में समस्त सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों के पेराई सत्र 2024-25 प्रारम्भ किये जाने की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह
बैठक में प्रबंध निदेशक ने चीनी मिल किच्छा,नादेही में चल रहे ब्वायलर अपग्रेडेशन के कार्यों एवं चीनी मिल किच्छा में चल रहे एसीवीएफडी कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड शुगर्स ने चीनी मिल नादेही एवं बाजपुर में चल रहे तकनीकी कार्यों की प्रगति धीमी होने एवं गन्ने के क्षेत्रफल में गतवर्ष के सापेक्ष कमी आने के कारण अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये चीनी मिल नादेही एवं बाजपुर में ससमय मरम्मत व रखरखाव का कार्य पूर्ण करते हुये अक्टूबर के अंत तक अनिवार्य रूप से समस्त उपकरणों का ट्रायल पूर्ण करते हुये मिल के शुभारम्भ हेतु तैयार कर लिया जाय तथा चीनी मिल के गन्ना अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में प्रभावी प्रयास सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने चीनी मिल बाजपुर में बिजली के मद में अधिक धनराशि व्यय किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि मिल समिति के आवासों में स्थायी / सीजनल के अतिरिक्त अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे व्यक्तियों की सूची तैयार कर तत्काल मुख्यालय को सूचित करें और अनाधिकृत आवासों को खाली कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होंने समस्त चीनी मिलें ससमय मरम्मत व रखरखाव का कार्य पूर्ण करते हुये माह नवम्बर, 2024 के प्रथम सप्ताह तक सभी उपकरणों का ट्रायल कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें । उन्होंने गन्ना पेराई समय से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।उन्होंने गन्ना अधिकारी को जनपद में गन्ने का क्षेत्रफल बढ़ाये जाने हेतु प्रभावी प्रयास भी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ।
बैठक में महाप्रबंधक उत्तराखण्ड सुगर्स विजय पाण्डे, प्रबंध निदेशक चीनी मिल किच्छा टीएस मर्तोलिया, बाजपुर हरवीर सिंह, प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही दिनेश प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।
——————————-