
उधमसिंह नगर


प्रेमिका के साथ पकड़े गए किच्छा के व्यापारी नेता, पत्नी ने की धुनाई। सिडकुल पुलिस पहुंची मौके पर, चौकी में निपटा मामला
सिडकुल की स्थापना के बाद से पॉस कॉलोनी में बड़े शहरों की महिलाओं के द्वारा स्थानीय युवाओं को अपने प्रेम जाल में फंसा कर या फिर स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल फूल रहा है। आज इसी के परिणाम स्वरूप फिर से पाश कॉलोनी में किच्छा व्यापार मंडल पदाधिकारी को उसकी पत्नी ने अन्य महिला के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा ।रात भर पॉश कॉलोनी में हंगामा चलता रहा ।बात सिडकुल चौकी तक पहुंची ।स्पा सेंटर के साथ-साथ अनैतिक देह व्यापार का धंधा रुद्रपुर में खूब फल फूल रहा है जिसमें कई लोगों की चांदी भी कट रही है ।
इसी संदर्भ में उपरोक्त आरोपित व्यक्ति ने बताया यह सब बातें मनगढ़ंत है। मेरा अपनी पत्नी से पुराना विवाद चल रहा है। मुझे जानबूझकर उपरोक्त मामले में फसाया जा रहा है।
पूरा मामला रुद्रपुर के नैनीताल हाइवे स्थित पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस के एक फ्लैट टावर का है जहां किच्छा के भाजपा नेता व पार्टी उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष को रात उनकी ही पत्नी ने आशिकी रंगरलिया करते हुए मेट्रोपोलिस के रहने वाली महिला के फ्लैट पर रंगे हाथों पकड़ लिया” महिला को लंबे समय से शक था कि उसके पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है” इसी सत्य आधार पर महिला बीते साल भी अपने पति को उक्त महिला के साथ पकड़ चुकी है और कई महीने तक वह अपने मायके में रही” संभ्रांत लोगों के द्वारा की गई पंचायत के बाद पत्नी फिर वापस अपने पति के साथ रहने लगी थी लेकिन पति फिर भी नहीं माने और लगातार अपनी हरकतों पर बाज नहीं आ रहे ।जिसके चलते बीती रात आरोपी की पत्नी ने मेट्रो पुलिस के फ्लैट में जाकर दोनों को एक साथ पकड़ा और शिकायत पुलिस को की लेकिन दोनों ही बालिक होने के चलते पुलिस ने अब तक उक्त प्रकरण में किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है लेकिन इस घटना के बाद लगातार शहर में यह चर्चा का विषय बनी हुई है।

