रूद्रपुर 16 अगस्त, 2024– मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों पर ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया गया।आकांक्षी भारत कॉलेबोरेटिव, पिरामल फाउंडेशन द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य

Spread the love

रूद्रपुर 16 अगस्त, 2024- मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत जनपद के सभी ग्राम पंचायतों पर ग्राम सभा बैठकों का आयोजन किया गया।

संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी जनपद उधम सिंह नगर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिले में 375 ग्राम पंचायत हैं। संपूर्णता अभियान में जनपद के 6 सूचकांकों को 100 प्रतिशत करने की शपथ लिया गया। ग्राम सभा की बैठक मे महिलाओं की भागीदारी की काफी सराहनीय थी। सभा मे संपूर्णता अभियान के 6 सूचकों की जानकारी दी गई तथा लोगो को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई और लोगो को इन योजनाओं का बढ़ चढ़कर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
आकांक्षी भारत कॉलेबोरेटिव, पिरामल फाउंडेशन की टीम रुद्रपुर, गदरपुर, सितारगंज व बाजपुर की 11 ग्राम सभाओं में उपस्थित रही। विकास खंड गदरपुर के खटोला जगनपुर पंचायत में सभा को संबोधित करते हुए, पिरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड आशीष भटनागर ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पेय जल तथा कृषि के सूचकांको को को पूर्ण रूप से संतृप्त किए जाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित करते हुए व्यापक जन जागरूकता प्रसारित करने की अपेक्षा की साथ ही सभी ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के सदस्यों के द्वारा शपथ ली गई कि वे अपने क्षेत्र में शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, जल के अंतर्गत मिलने वाली योजनाओं से जोड़ेंगे ताकि इनके सूचकांक संतृप्ता की ओर अग्रसर हों व पंचायत भी एक मॉडल पंचायत के रूप में बनें। पंचायत की एक परेशानी व उसके सुधार करने के विकल्पों पर भी चर्चा की गई। अंत में सभी पंचायतों में ग्राम प्रधान द्वारा शपथ ली गई कि आने वाले वित्तीय वर्ष में शिक्षा एवं स्वस्थ को बेहतर करने के लिए पूरी भूमिका निभाई जायेगी साथ ही सभी लाभार्थियों तक समान रूप से योजनाओं को पहुंचाने में ग्राम सभा अपना पूर्ण सहयोग देगी।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट, रुद्रपुर

——————————————


Spread the love