रूद्रपुर, 17 मार्च, 2025  मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एस0डी0जी0 टास्क फोर्स की बैठक

Spread the love

रूद्रपुर, 17 मार्च, 2025 मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एस0डी0जी0 टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। जनपद स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों के नियोजन, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। जिसमे जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किये गये है।

प्रिंट मीडिया, शैल ग्लोबल टाइम्स/ हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स।

(Dinesh Bam) दिनेश बम रुद्रपुर, (उत्तराखंड)

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आकडों को व्यक्तिगत रूप से सत्यापित/जॉच कर, आंकडों की विश्वसनीयता का विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु संचालित होने वाली योजनाओं का क्रियान्वयन जनपदों के ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर किया जाना है अतः सतत् विकास लक्ष्य के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु, समस्त विभाग ठोस कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें साथ ही संबंधित विभाग सतत् विकास लक्ष्यों से संबंधित विजन 2030 तैयार करना सुनिश्चित करें।
बैठक में उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्या, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, एलडीएम चिराग पटेल, अधिशासी अभियंता सिंचाई एएस नेगी, पेयजल निगम पीएन चौधरी, सुनील जोश, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, लघु सिंचाई सुशील कुमार व सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि मौजूद थे।
————————————————


Spread the love