रुद्रपुर, 20 अप्रैल 2024/सू.वि.
जनपद में शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एंव निर्बाध मतदान संपन्न कराने के उपरान्त शनिवार को बगवाड़ा मंडी कार्यालय में सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार की उपस्थिति में जनपद नैनीताल की विधानसभावार स्क्रूटनी की गयी। उन्होंने विधानसभावार सबसे अधिक मतदान बूथ व सबसे कम वाले मतदान वाले बूथों की स्क्रूटनी की साथ ही उन्होंने क्रिटिकल व वर्नेबल बूथों की भी रेंडमली स्क्रूटनी की । स्क्रूटनी में सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया सही पाई गई।
प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार ने शांतिपूर्ण व निर्बाध मतदान संपन्न कराने के लिए सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो को बधाई दी।
हिंदुस्तान ग्लोबल टाइम्स/
प्रिंटिंग मीडिया: शैल ग्लोबल टाइम्स/ संपादक, संवाददाता,
अवतार सिंह बिष्ट,
१,अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी परिषद
(उत्तराखंड)
२,प्रदेश प्रवक्ता: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखंड
३,अध्यक्ष; उत्तराखंड राज्य पत्रकार संघ
इस अवसर पर उप निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप निर्वाचन अधिकारी नेैनीताल फिंचाराम चोैहान, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, नोडल प्रेक्षक बी एस चलाल, एआरओ पारितोष वर्मा, एपी वाजपेयी, रेखा कोहली, प्रमोद कुमार सहित प्रत्याशी प्रतिनिधि भाजपा प्रमोद मित्तल, कांग्रेस के सौरभ चिलाना, मोहन खेडा, एसपी योगेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।