रूद्रपुर 21 नवम्बर, 2024 (सू.वि.)- मा0 अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखण्ड आनंद वर्द्धन ने वीसी के माध्यम से राजस्व वसूली की समीक्षा की।

Spread the love

रूद्रपुर 21 नवम्बर, 2024 (सू.वि.)- मा0 अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखण्ड आनंद वर्द्धन ने वीसी के माध्यम से राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली बढ़ाते हुए मार्च 2025 तक लक्ष्य को शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

उन्होने कहा कि तहसील स्तर पर राजस्व वसूली हेतु निरंतर समीक्षा करें व तहसीलो को लक्ष्य आवंटित कर वसूली कराये ताकि मार्च तक लक्ष्य पूर्ण हो सकें। उन्होने कहा कि जनपद स्तर के 10 बड़े वकायेदारों के नाम जिला मुख्यालय पर ऐसे स्थान पर नाम डिस्प्ले करें जहां हर किसी की नजर पड़े एवं इसी प्रकार तहसील स्तर के बड़े वकायेदारों के नाम तहसीलो में भी डिस्प्ले किया जाये। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली के जो भी मामले तहसीलदार, उप जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी न्यायालय में तीन वर्ष से अधिक के है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर नियमित कोर्ट लगाकर सुनवाई करते हुए निस्तारित करें।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने अवगत कराया कि जनपद स्तर पर प्रत्येक माह सभी तहसीलो की राजस्व वसूली की स्वयं मेरे द्वारा समीक्षा की जाती है। उन्होने कहा कि सभी तहसीलदारों व उप जिलाधिकारियों को राजस्व वसूली के लक्ष्य निर्धारण कर वसूली करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अबतक 18 करोड़ 6 लाख की वसूली की गई है जिसमे 3 करोड़ 21 लाख की वसूली गतमाह अक्टूबर में की गई है। जिलाधिकारी ने मा0 अध्यक्ष को जानकारी दी कि जनपद में कुल 8938 राजस्व वादो में से 2513 वाद गतमाह में निस्तारित किये गये है, जिस पर मा0 अध्यक्ष ने लम्बित वादों के शीघ्र निस्तारण करने व आरसीएमएस पोर्टल पर भी अपडेट करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, ओसी कलैक्ट्रेट डॉ.अमृता शर्मा, चकबन्दी अधिकारी सुभाष गुप्ता, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
———————————————


Spread the love