रूद्रपुर 21 अक्टूबर, 2024- सचिव युकाडा सचिन कुर्वे ने पन्तनगर एयरपोर्ट विस्तारिकरण सम्बन्धित वर्चुअल बैठक लेते हुए कहा कि एयरपोर्ट आथॉरिटी को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 524.78 एकड़ भूमि आवंटन कर दिया गया है।

Spread the love

निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट भूमि की पजेशन लेते हुए अपने सर्वे आदि कार्यों को प्रारम्भ कर लें।

हिंदुस्तान Global Times/print media,शैल ग्लोबल टाइम्स,अवतार सिंह बिष्ट

जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट आथॉरिटी को 524.78 एकड़ भूमि का जिला प्रशासन व पन्तनगर एयरपोर्ट आथॉरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर कॉर्डिनेट भी उपलब्ध करा दिये गये है। टीडीसी की भूमि जो एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रही है उसमें भवन, कार्यालय आदि के ध्वस्तीकरण हेतु टेण्डर कर लिए गये है, इसी तरह पन्तनगर विश्वविद्यालय के भी भवन, शोध संस्थान, कार्यालय आदि जद में आ रहे है उनका भी चिन्हीकरण कर लिया गया है। उन्होने बताया कि एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग विस्थापन हेतु 103 एकड़ भूमि चिन्हित कर पजेशन दे दिया गया है व सड़क का सर्वे डीपीआर बनाने के निर्देश भी दे दिये गये है।
सचिव युकाडा ने बताया कि एनएचएआई को 103 एकड़ भूमि के साथ ही 188 करोड़ की धनराशि सड़क विस्थापन हेतु केबिनेट द्वारा भी स्वीकृति दे दी गई है इसलिए एनएचएआई सड़क का सर्वे डीपीआर बनाना सुनिश्चित करें ताकि शीघ्रता से कार्यों में आगे बढ़ा जा सके।
जिलाधिकारी ने पूर्व में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के नाम पर पन्तनगर विश्वविद्यालय की 1072 एकड़ भूमि कर दी गई थी, जिसकी कार्ययोजना परिवर्तित होने के कारण उक्त किसी परियोजन में नही ली गई है इसलिए उस भूमि को पुनः पन्तनगर विश्वविद्यालय के नाम वापस करने का आग्रह किया।
बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, निदेशक एयरपोर्ट आथॉरिटी मोनिका डेम्बला, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, प्रबंधक एनएचएआई मीनू, सहायक निदेशक फार्म पंतनगर डा0 अजय प्रभाकर, आदि मौजूद थे।
—————————————


Spread the love